19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति स्नान: गंगासागर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 31 लाख श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी

शिवकुमार राउतसागरद्वीप : गंगासागर में मकर संक्रांति स्नान से पहले मंगलवार अपराह्न तीन बजे तक देश-विदेश से आये 31 लाख पुण्यार्थियों ने पावन डुबकी लगायी. राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने गंगासागर मेला ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के गंगासागर […]

शिवकुमार राउत
सागरद्वीप :
गंगासागर में मकर संक्रांति स्नान से पहले मंगलवार अपराह्न तीन बजे तक देश-विदेश से आये 31 लाख पुण्यार्थियों ने पावन डुबकी लगायी. राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने गंगासागर मेला ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के गंगासागर पहुंचने की संभावना है. उन्होंने कहा: शाही स्नान के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. कपिल मुनि आश्रम के महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी संजय दास ने बताया कि शाही स्नान का मुहूर्त मंगलवार देर रात 1:24 बजे से बुधवार रात 12:24 बजे तक है.

कचुबेड़िया में तीन नंबर जेटी टूटी

पंचायत मंत्री ने बताया कि कचुबेड़िया में मंगलवार को तीन नंबर जेटी के टूट जाने के कारण पुण्यार्थियों को थोड़ी परेशानी हुई. लगभग एक घंटे तक जेटी बंद थी. जेटी की मरम्मत कर दी गयी है.श्री मुखर्जी ने बताया कि गंगासागर में बीमार पड़े दो तीर्थयात्रियों शिवपूजन शर्मा (72) और रवि रंजन कुमार को एयर एंबुलेंस से कोलकाता के एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल भेजा गया है. शिवपूजन बिहार के जहानाबाद के भीमपुर के रहने वाले हैं. रवि रंजन भी बिहार के ही निवासी हैं. हृदय में ब्लॉकेज के कारण दोनों की तबियत बिगड़ी. पहले उन्हें गंगासागर स्थित अस्थायी अस्पताल में भरती कराया गया. जांच के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें कोलकाता भेजा गया. इसके अलावा वाटर एंबुलेंस से ले जा कर एक मरीज को काकद्वीप सब डिवीजनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मरीज का नाम अचिंत साहू (80) है. फिलहाल उसकी स्थिति बेहतर है.

612 पुण्यार्थी बिछड़े

श्री मुखर्जी ने बताया कि अब तक मेले में 612 लोग अपने परिजनों से बिछड़ गये थे. इनमें 189 लोगों को उनके परिजनों से मिलवा दिया गया है.

किशोरी को हैम रेडियो ने परिजनों से मिलवाया
मौके पर उपस्थित दमकल मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि कचुबेड़िया में मंगलवार शाम 14 साल की एक किशोरी अपने परिवार से बिछड़ गयी थी. इसकी सूचना हैम रोडियो को दी गयी. किशोरी को पांच घंटे के भीतर ढूंढ़ निकाला गया. उस पर कुछ असामाजिक तत्वों की नजर थी. किशोरी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. दमकल मंत्री ने कहा कि किशोरी स्वस्थ है और उसे उसके परिवार तक पहुंचा दिया गया है. उधर, मेला परिसर व इसके आप-पास के इलाकों से अब तक 143 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार चौकस है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेला है गंगासागर

कुंभ मेला के बाद लोगों की संख्या के लिहाज से गंगासागर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेला है. मेले के महत्व और आकार को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरों, होवरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टरों से लैस सुरक्षा बलों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. जिलाधिकारी पी उलगनाथन ने बताया कि पूरी दुनिया से लोग मकर संक्रांति के मेले में आये हैं. जिला प्रशासन इस साल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का हिसाब कलाई पर बांधे जाने वाले क्यूआर कोड युक्त बैंड की मदद से रख रहा है.

श्रद्धालुओं की संख्या 40 लाख तक हो सकती है

जिलाधिकारी ने मंगलवार को कहा: कल तक मेले में 21 लाख लोग पहुंचे थे. हमें आशा है कि यह संख्या 40 लाख तक जायेगी. नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और रूस सहित पूरी दुनिया से श्रद्धालु आये हैं. उन्होंने बताया कि मेले पर करीब से नजर रखने के लिए कुल 20 ड्रोन तैनात किये गये हैं. जिलाधिकारी ने कहा, ‘मुरीगंगा नदी से गाद निकालने की परियोजना पूरी होने के कारण फेरी/नौका सेवा भी बेहतर हो गयी है. श्रद्धालुओं को यह सेवा रोजाना 18 से 20 घंटे तक उपलब्ध है.’ तटरक्षक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पांच गोताखोरों की टीम तैनात की गयी है. उनके पास रबड़ ट्यूब से बनी हल्की नावें भी है, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके. पश्चिम बंगाल के तट रक्षक के कमांडर और उसके उप महानिरीक्षक एस आर दाश ने बताया, ‘इसके अलावा दो होवरक्राफ्ट और छह जहाज समुद्र तट की ओर से सुरक्षा में लगाये गये हैं. त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. हवाई निगरानी अभियान पर कोलकाता से नजर रखी जा रही है.’ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बताया कि उसने गंगासागर मेले में तीन टीमों में कुल 120 कर्मियों को तैनात किया है. बल ने एक बयान में कहा, ‘टीमें सागर द्वीप, कचुबेड़िया और काकद्वीप में तैनात हैं. उनके पास मोटर बोट और गोताखोरी से जुड़े उपकरण भी हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें