गंगासागर : 46 लाख श्रद्धालुओं ने किया पुण्य स्नान

सागरद्वीप : यूं तो दुनिया में पानी के बहुत से मेले लगते हैं. शिप्रा, गोदावरी व त्रिवेणी के तटों से लेकर स्टॉकहोम, ब्रिसबेन, हडसन और कनाडा की ओटावा तक, लेकिन गंगासागर मेले की बात ही निराली है. पौराणिक काल से प्रसिद्ध इस मेले में संक्राति पर देश-विदेश से आये हर उम्र व आयु वर्ग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2020 12:53 AM

सागरद्वीप : यूं तो दुनिया में पानी के बहुत से मेले लगते हैं. शिप्रा, गोदावरी व त्रिवेणी के तटों से लेकर स्टॉकहोम, ब्रिसबेन, हडसन और कनाडा की ओटावा तक, लेकिन गंगासागर मेले की बात ही निराली है. पौराणिक काल से प्रसिद्ध इस मेले में संक्राति पर देश-विदेश से आये हर उम्र व आयु वर्ग के लगभग 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी.

वहीं पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने ‘हर-हर गंगे’ के उद्घोष के साथ अपने अनुयायियों संग पुण्य स्नान किया. पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए गंगासागर पधारे. संक्रांति स्नान का मुहुर्त रात 1:24 बजे से ही शुरू हो गया था.

उस समय से लेकर बुधवार सायं 5.30 बजे तक 46 लाख पुण्यार्थियों ने सागर में डुबकी लगायी. इतना ही नहीं श्रद्धालुओं के लिए कल रात से ही कपिल मुनि का कपाट खोल दिया गया था.

श्री मुखर्जी ने कहा कि रिकॉर्ड कायम करते हुए मेला में इस बार यूएस, फ्रांस, बेलारूस, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, रूस व ऑस्ट्रेलिया से 270 विदेशी तीर्थयात्रियों का आगमन हुआ है. उन्होंने कहा कि चेमागुड़ी में बस दुर्घटना के अलावा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. प्रशासन मुस्तैदी के साथ जुटा रहा.

एक मरीज को एयर एंबुलेस से हावड़ा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिसका नाम उमाशंकर तिवारी (63) बताया गया है. वह यूपी के निवासी हैं. वह अभी खतरे से बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version