कांचरापाड़ा में घर कब्जा करने को लेकर विवाद, एसिड अटैक, तीन महिला जख्मी

कांचरापाड़ा : उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा में पलदाहा में बुधवार सुबह कथित तौर पर बिक्री हुए घर पर कब्जा जमाने गये लोगों के साथ हुए विवाद में महिला ने एसिड फेंक दिया, जिसमें तीन महिलाएं घायल हो गयीं. तीनों के नाम नीतू बीबी (40), आजिबा बीबी (53) और हुसैन आरा बीबी (38) हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2020 1:11 AM

कांचरापाड़ा : उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा में पलदाहा में बुधवार सुबह कथित तौर पर बिक्री हुए घर पर कब्जा जमाने गये लोगों के साथ हुए विवाद में महिला ने एसिड फेंक दिया, जिसमें तीन महिलाएं घायल हो गयीं. तीनों के नाम नीतू बीबी (40), आजिबा बीबी (53) और हुसैन आरा बीबी (38) हैं. उनमें किसी के पैर और किसी के हाथ जले हुए हैं. तीनों को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद छोड़ दिया गया. इस मामले में बीजपुर थाने की पुलिस ने एसिड अटैक करनेवाली महिला को गिरफ्तार किया.

सूत्रों के मुताबिक घटना सुबह 11 बजे की है. गिरफ्तार महिला का नाम अनिमा सरकार है. बताया जाता है कि एक साल पहले स्थानीय निवासी प्रभास सरकार से कल्याणी रोड के पलदाहा इलाके में जाकिर मंडल ने एक घर खरीदा था. उसके बाद जाकिर और उसके परिवार के लोग घर को कब्जे में नहीं लिया था. बुधवार को घर को अपने अधीन करने गये थे तो वहां मौजूद प्रभास की पत्नी ने जाकिर के परिवारवालों पर एसिड फेंक दिया.
इधर पीड़ित परिवारवालों का कहना है कि प्रभास का अपनी पत्नी से तलाक होने के बाद ही उसने उक्त घर को बेच दिया था, जबकि अनिमा का दावा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और ना ही उसने घर बेचा है. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और एसिड हमला करनेवाली महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version