किराया कम दे रही थी महिला बस कंडक्टर ने फेंका बाहर

बेलियाघाटा के बीसी रॉय चिल्ड्रेन अस्पताल के निकट दोपहर दो बजे की घटना पीड़िता ने जख्मी हालत में पास के पुलिस आउटपोस्ट में की शिकायत बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने तुरंत बस कंडक्टर को किया गिरफ्तार कोलकाता : बस कंडक्टर द्वारा मांगे गये किराये को देने से इनकार करने पर एक महिला यात्री को कंडक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2020 1:12 AM

बेलियाघाटा के बीसी रॉय चिल्ड्रेन अस्पताल के निकट दोपहर दो बजे की घटना

पीड़िता ने जख्मी हालत में पास के पुलिस आउटपोस्ट में की शिकायत
बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने तुरंत बस कंडक्टर को किया गिरफ्तार
कोलकाता : बस कंडक्टर द्वारा मांगे गये किराये को देने से इनकार करने पर एक महिला यात्री को कंडक्टर के गुस्से का शिकार होना पड़ा. कंडक्टर ने धक्का देकर उसे बस से नीचे गिरा दिया. हालांकि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कंडक्टर सजल हल्दर (36) को गिरफ्तार कर लिया है. वह राजारहाट इलाके का रहनेवाला है.
घटना बेलियाघाटा इलाके के बीसी रॉय चिल्ड्रेन अस्पताल के पास बुधवार दोपहर दो बजे की है. पीड़िता का आरोप है कि बस के अंदर कंडक्टर ने उसके साथ छेड़खानी भी की. 33 वर्षीय पीड़ित महिला जख्मी हालत में इसकी शिकायत पास के पुलिस आउटपोस्ट में मौजूद पुलिसवालों से की.
शिकायत में उन्होंने बताया कि वह लेकटाउन इलाके की रहनेवाली है. 44 नंबर बस में वह सवार हुई थी. उसे बीसी रॉय अस्पताल के पास उतरना था, उसका किराया सात रुपये होता है, कंडक्टर जबरदस्ती नौ रुपये किराया देने को कह रहा था. उसने विरोध किया तो कंडक्टर ने उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया. बस के अंदर जबरदस्ती उसके शरीर में हाथ देकर उसके पर्स से रुपये निकालने लगा. उसने इसका विरोध किया तो कंडक्टर ने उसे धक्का देकर बस से नीचे फेंक दिया.
पीड़िता की इस शिकायत के बाद बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने तुरंत इसकी जांच शुरू की और आरोपी कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी व क्रूरतापूर्ण हरकत करने के कारण उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी है. इसके साथ उस रूट की अन्य बस के कंडक्टरों को भी चेतावनी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version