पूर्व मध्य रेल की आय में 11 प्रतिशत की वृद्धि

कोलकाता : पूर्व मध्य रेल को चालू वित्त वर्ष 2019–20 के दिसंबर माह तक माल-ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से होने वाली आय में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ कुल 14704.65 करोड़ की प्रारंभिक आय हुई है, जो पिछले वर्ष के दिसंबर माह की आय 13242.16 करोड़ रुपये की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है. वित्तीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 5:45 AM

कोलकाता : पूर्व मध्य रेल को चालू वित्त वर्ष 2019–20 के दिसंबर माह तक माल-ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से होने वाली आय में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ कुल 14704.65 करोड़ की प्रारंभिक आय हुई है, जो पिछले वर्ष के दिसंबर माह की आय 13242.16 करोड़ रुपये की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है.

वित्तीय वर्ष 2019-20 के दिसंबर माह तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 109.98 मिलियन टन माल ठुलाई की गयी थी, जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में 99.63 मिलियन टन की तुलना में 10.39 प्रतिशत अधिक है. इस प्रकार दिसंबर माह तक माल ढुलाई से पूर्व मध्य रेल को कुल 12094.23 करोड़ की आय हुई है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान माल ढुलाई से प्राप्त आय 10916.94 करोड़ की तुलना में 10.8 प्रतिशत अधिक है.

इसी तरह वित्तीय वर्ष 2019–20 के दिसंबर माह तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से लगभग 188 मिलियन यात्रियों ने यात्रा की, जिससे कुल 2170.86 करोड़ की आय हुई, जो पिछले वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक यात्री यातायात से हुई आय 2087.58 करोड़ की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है. वित्तीय वर्ष 2019-20 के दिसंबर माह तक अन्य कोचिंंग से हुई आय में भी 11.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह पिछले वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक अन्य कोचिंंग से प्राप्त आय 136.85 करोड़ की तुलना में बढ़कर 152.68 करोड़ रही.

पूर्व मध्य रेल द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2019–20 के केवल दिसंबर माह में 13.51 मिलियन टन माल का लदान किया गया तथा इससे 1531.77 करोड़ की आय हुई. इस प्रकार पूर्व मध्य रेल द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के केवल दिसंबर माह में लगभग 188 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया तथा इससे 222.35 करोड़ रुपये की आय हुई.

इस प्रकार पूर्व मध्य रेल कोे चालू वित्त वर्ष के केवल दिसंबर माह में माल-ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से प्राप्त होने वाली आय में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 1780.72 करोड़ की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई, जो पिछले वर्ष के दिसंबर महीने में प्राप्त प्रारंभिक आय 1641.07 करोड़ की तुलना में 8.5 प्रतिशत अधिक है.

Next Article

Exit mobile version