ममता-मोदी की सेटिंग से हुआ सीबीआइ अधिकारियों का तबादला : अधीर चौधरी

कोलकाता : कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन कर रहीं ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के साथ राजभवन में जाकर सेटिंग कर ली हैं. वह अब दिखावे के लिए विरोध कर रही हैं. मोदी के साथ हुई बैठक के बाद ही नारद, सारधा और रोजवैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 6:09 AM

कोलकाता : कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन कर रहीं ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के साथ राजभवन में जाकर सेटिंग कर ली हैं. वह अब दिखावे के लिए विरोध कर रही हैं. मोदी के साथ हुई बैठक के बाद ही नारद, सारधा और रोजवैली मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का तबादला कर दिया गया.

ऐसा इसलिए किया गया, ताकि ममता बनर्जी को सलाखों के पीछे जाने से बचाया जा सके. पूरे मामले की जांच कहां तक पहुंची और अंत क्या होगा. इस बारे में लोग आज भी अंजान हैं. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि अभी मोदी को ममता की जरूरत है.

उल्लेखनीय है कि सारधा मामले के जांच अधिकारी तथागत वर्द्धन व नारद मामले के जांच अधिकारी रंजीत कुमार के अलावा रोजवैली मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. हालांकि रंजीत कुमार ने अपने विभाग के अधिकारियों को पत्र देकर तबादला का विरोध किया है. अधिकारियों के इस तबादले पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने मोदी और ममता को घेरना शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version