दपूरे की 32 लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द

हावड़ा : दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-आमता शाखा के बालटिकुड़ी व मौरीग्राम स्टेशन के बीच 21 से 25 जनवरी तक नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22, 23 व 24 जनवरी को कुल 32 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस बाबत 21 जनवरी को खुलने वाली 12504 अगरतला-बेंगलुरू कैंट हमसफर एक्सप्रेस बालटिकुड़ी-मौरीग्राम शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 2:01 AM

हावड़ा : दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-आमता शाखा के बालटिकुड़ी व मौरीग्राम स्टेशन के बीच 21 से 25 जनवरी तक नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22, 23 व 24 जनवरी को कुल 32 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस बाबत 21 जनवरी को खुलने वाली 12504 अगरतला-बेंगलुरू कैंट हमसफर एक्सप्रेस बालटिकुड़ी-मौरीग्राम शाखा के बदले हावड़ा होकर जायेगी.

Next Article

Exit mobile version