बंगाल में पिछले 4 दिन में कोरोना के 1,375 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 7000 के करीब

राज्य में पिछले 4 दिन में 1,375 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 368 नये लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2020 9:48 PM

कोलकाता : कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच लगाये गये लॉकडाउन (Lockdown) से भारत धीरे-धीरे अनलॉक (Unlock) की तरफ बढ़ रहा है. साथ ही कोरोना (Coronavirus) के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की भी यही स्थित है. राज्य में पिछले 4 दिन में 1,375 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 368 नये लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग (Bengal health bulletin) की ओर से गुरूवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 6,876 लोग संक्रमित हो चुके हैं,जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,753 हो गयी है. वहीं, अब तक 355 लोगों की मौत हो गयी है. इनमें 283 लोगों संक्रमित थे, जबकि 72 लोगों की मौत कोरोना सह को-मोरबिडिटी से हुई. यानी ये लोग अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे.

Also Read: बाल विवाह व चाइल्ड ट्रैफिकिंग को लेकर बंगाल बाल सुरक्षा अधिकार आयोग ने क्या जतायी आशंका, जानें

बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 9,606 नमूने जांचे गये हैं. इन्हें लेकर अब तक 2,41,831 नमूने जांचे गये हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 188 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इन्हें लेकर अब तक 2,768 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 20,662 कोरेंटिन में हैं, जबकि 1,48,359 होम कोरेंटिन में है.

राजधानी कोलकाता में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. गत 24 घंटे में 94 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ कोलकाता में अब तक 234 लोगों की मौत हो चुकी है. कोलकाता में अब तक 2,488 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,258 सक्रिय मामले हैं और 996 लोग ठीक हो चुके हैं.

दूसरे स्थान पर हावड़ा

हावड़ा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हावड़ा में अब तक 1,264 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में 50 लोग संक्रमित हुए हैं. अब तक 467 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर अब जबकि 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 5 लोगों की मौत को-मोरबिडिटी से हुई है. इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले में दो लोगों की मौत हुई है. इस जिले में अब तक 910 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना से 39 एवं को-मोरबिडिटी से 8 लोगों की मौत हुई है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version