लोन तो मिला नहीं, लेकिन खाते से निकल गये 30 हजार रुपये
नेताजीनगर इलाके में हुई एक महिला से धोखाधड़ी कोलकाता : एक महिला को मोटी रकम लोन दिलाने के बहाने उसके बैंक खातों से 30 हजार रुपये निकाल लिये गये. आरोपी ने महिला के स्मार्टफोन पर दो अलग-अलग ऐप लोड करवा कर उनके जरिये मोबाइल हैक कर दोनों दो बैंक खातों से रुपये निकाल लिये. रुपये […]
नेताजीनगर इलाके में हुई एक महिला से धोखाधड़ी
कोलकाता : एक महिला को मोटी रकम लोन दिलाने के बहाने उसके बैंक खातों से 30 हजार रुपये निकाल लिये गये. आरोपी ने महिला के स्मार्टफोन पर दो अलग-अलग ऐप लोड करवा कर उनके जरिये मोबाइल हैक कर दोनों दो बैंक खातों से रुपये निकाल लिये. रुपये निकाले जाने के मैसेज के बाद महिला ने नेताजीनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पीड़ित महिला का नाम पापिया साहा है. वह नेताजीनगर इलाके के आस्था अपार्टमेंट की रहती है. शिकायत में उसने बताया कि उसे लोन की जरूरत थी. इसके लिए उसने आवेदन भी किये थे. इसी बीच उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया.
फोन करनेवाले ने खुद को लोन देनेवाली कंपनी का अधिकारी बताया और लोन पास करने के पहले कुछ तकनीकी बदलाव करने की जानकारी दी. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके मोबाइल में दो अलग ऐप इंस्टॉल करवाया. इसके बाद फाइल प्रोसेसिंग होने की बात कह कर दो बार आये वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की जानकारी ले ली.
पीड़िता का आरोप है कि ओटीपी बताते ही उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से दो किस्तों में 30 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. इसके बाद दोबारा युवक को फोन करने पर फोन बंद मिला. पुलिस मामले की जांच शुरू कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है.