ऑनलाइन कार खरीदने के दौरान एक लाख की धोखाधड़ी

हुगली : कार खरीदने के दौरान एक व्यक्ति से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित का नाम पीयूष कांति भौमिक है. घटना की शिकायत चंदननगर साइबर क्राइम में दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, 23 जनवरी को मुर्शिदाबाद के रहने वाले नजरुल शेख ने ओएलएक्स पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी बेचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 3:22 AM

हुगली : कार खरीदने के दौरान एक व्यक्ति से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित का नाम पीयूष कांति भौमिक है. घटना की शिकायत चंदननगर साइबर क्राइम में दर्ज करायी है.

जानकारी के अनुसार, 23 जनवरी को मुर्शिदाबाद के रहने वाले नजरुल शेख ने ओएलएक्स पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी बेचने से संबंधित जानकारी दी थी. रिसड़ा के बारूजीबी कॉलोनी के पीयूष कांति भौमिक ने गाड़ी खरीदने की इच्छा जतायी. उन्होंने नजरुल शेख के साथ संपर्क साधा. विक्रेता ने गाड़ी बेचने के लिए उनसे दो लाख 40 हजार रुपये मांगे. पहले उसने बैंक के माध्यम से आठ हजार रुपये भेजने को कहा.

पीयूष ने आठ हजार रुपये देकर गाड़ी बुक कर ली. फिर उसने विक्रेता 90 हजार रुपये दिये. रुपये मिलने के बाद विक्रेता ने बताया कि गाड़ी ट्रांसपोर्ट के लिए लोड हो चुकी है. 23 जनवरी को गाड़ी नहीं मिलने पर उन्होंने नजरुल को फोन करके बताया कि गाड़ी नहीं पहुंची है. इसी तरह कई बार टाल-मटोल करने के बाद जब पीयूष कांति को गाड़ी नहीं मिली, तो उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने घटना की शिकायत साइबर थाने में करायी.

Next Article

Exit mobile version