मैचिंग ब्लाउज नहीं मिलने पर गुस्से में छात्रा ने लगायी फांसी

कोलकाता : सरस्वती पूजा में स्कूल जाने के पहले साड़ी पहनने के दौरान मैचिंग का ब्लाउज नहीं मिलने पर गुस्से में आकर एक छात्रा ने जान दे दी. घटना जादवपुर इलाके के बापूजी नगर की है. छात्रा का नाम अलोंक्रिता दासगुप्ता है. कमरे में फंदे से लटकती हालत में उसे एमआर बांगुर अस्पताल ले जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 1:52 AM

कोलकाता : सरस्वती पूजा में स्कूल जाने के पहले साड़ी पहनने के दौरान मैचिंग का ब्लाउज नहीं मिलने पर गुस्से में आकर एक छात्रा ने जान दे दी. घटना जादवपुर इलाके के बापूजी नगर की है. छात्रा का नाम अलोंक्रिता दासगुप्ता है. कमरे में फंदे से लटकती हालत में उसे एमआर बांगुर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया.

खबर पाकर जादवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि छात्रा स्कूल में सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए नयी साड़ी पहन रही थी. मैचिंग का ब्लाउज नहीं होने के कारण वह काफी परेशान थी. इस कारण परिवार के सदस्यों से भी मनमुटाव हुआ था. इसके बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया. घरवालों ने पुलिस को बताया कि कमरा तोड़कर जब वे अंदर घुसे, तो उनकी बेटी फंदे से लटक रही थी. इस घटना को लेकर इलाके में शोक है.

Next Article

Exit mobile version