मुर्शिदाबाद में मौत के लिए ममता जिम्मेदार : कैलाश विजयवर्गीय
खुद विरोध कर रही हैं और विरोध करने लिए लोगों को भड़का रही हैं... कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुर्शिदाबाद के जालंगी में हिंसा में दो लोगों की मौत के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जिम्मेदार करार दिया. श्री विजयवर्गीय ने बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय […]
खुद विरोध कर रही हैं और विरोध करने लिए लोगों को भड़का रही हैं
कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुर्शिदाबाद के जालंगी में हिंसा में दो लोगों की मौत के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जिम्मेदार करार दिया. श्री विजयवर्गीय ने बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय के आवास पर आयोजित सरस्वती पूजा में शामिल हुए और श्री राय को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी.
श्री विजयवर्गीय ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा : इसके लिए जिम्मेदार पूरी तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं.
वह खुद सीएए का विरोध कर रही हैं और विरोध करने के लिए लोगों को भड़का भी रही हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की जनता विशेष कर दलित, पिछड़े वर्ग के लोग, मतुआ समाज, राजवंशी समाज, नमोशूद्र समाज, कीर्तणिया समाज कोई भी ममता जी के साथ नही है. उन्होंने कहा : ममता जी के सीएए का विरोध करने पर ये सभी नाराज हैं और ममता जी की तुष्टिकरण की नीति के कारण इस प्रदेश में दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों में नाराजगी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस इनकी उपेक्षा कर रही है. तृणमूल कांग्रेस न सिर्फ उपेक्षा हो रही है, बल्कि ऐसा लगता है कि उनके विरोध में सरकार है. इसलिए जितने भी दंगे हो रहे हैं. ये सभी प्रायोजित हैं और ममता जी इसके लिए जिम्मेदार हैं.
