15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिफंड देने का कॉल सेंटर खोल ठगे डॉलर

कोलकाता : अबतक विदेशी कंपनी के अधिकारियों को उनकी कंपनी के सर्वर में तकनीकी सपोर्ट देने के नाम पर पूरा सिस्टम हैक कर अधिकारियों से डॉलर वसूलने का मामला आता था. लेकिन अब ऑनलाइन शातिर ठग विदेशों में विभिन्न कंपनी के अधिकारियों को ठगी के रुपये वापस करने के नाम पर उनसे मोटी रकम ठग […]

कोलकाता : अबतक विदेशी कंपनी के अधिकारियों को उनकी कंपनी के सर्वर में तकनीकी सपोर्ट देने के नाम पर पूरा सिस्टम हैक कर अधिकारियों से डॉलर वसूलने का मामला आता था. लेकिन अब ऑनलाइन शातिर ठग विदेशों में विभिन्न कंपनी के अधिकारियों को ठगी के रुपये वापस करने के नाम पर उनसे मोटी रकम ठग रहे हैं. बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने इससे जुड़े एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गये आरोपियों के नाम आफाक खुर्शीद, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद इमरान, शम्स तनवीर, मोहम्मद रियाजुद्दीन, मोहम्मद शोएब, अली हामजा, मोहम्मद मिराज, शेख इरफान और सनी जफर हैं. इनके पास से 11 मोबाइल व एक लैपटॉप भी जब्त किया गया है. गुरुवार को सभी को अदालत में पेश करने पर उन्हें 11 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
कैसे करते थे ठगी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि यह गिरोह इंटरनेट से यूएसए, दुबई व सिंगापुर के अलावा अन्य देशों में वहां की बड़े कंपनी के अधिकारियों के मोबाइल नंबर खरीदकर जो पहले से ठगी के शिकार हो चुके हैं, उन्हें इंटरनेट कॉल करते थे. वे खुद को एक प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी के रिफंड डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर ठगी के रुपये वापस करने की बात करते थे. इसी बीच, अधिकारियों को अपने बातों के जाल में फंसाकर उनकी कंपनी का कम्प्यूटर सिस्टम व सर्वर फिर से हैक कर लेते थे.
डॉलर के रूप में ठगते थे मोटी रकम
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि सिस्टम हैक करने के बाद वह अधिकारियों से फिर से सौदा कर डॉलर के रूप में मोटी रकम वसूल लेते थे. गिरोह के सदस्य लगातार ठगी का धंधा चला रहे थे. इधर, फिर से इस तरह की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें