प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर
भाजपा की अभिनंदन यात्रा के दौरान दिलीप घोष पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप पाटुली थाने की पुलिस ने शुरू की मामले की जांच कोलकाता : भाजपा की अभिनंदन यात्रा के दौरान गुरुवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही छात्रा पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल […]
भाजपा की अभिनंदन यात्रा के दौरान दिलीप घोष पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप
पाटुली थाने की पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
कोलकाता : भाजपा की अभिनंदन यात्रा के दौरान गुरुवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही छात्रा पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ शुक्रवार को पाटुली थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी.
पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और अपशब्द कहने के साथ ही उसका पोस्टर छीन कर फाड़ दिया. छात्रा ने शिकायत में कहा, हमारे देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. भारत में हर 22 मिनट में एक महिला का बलात्कार होता है. इस बीच मैं श्री घोष की टिप्पणी से हैरान नहीं हूं.
वहीं श्री घोष ने रैली के दौरान बृहस्पतिवार को बयान दिया था कि महिला प्रदर्शनकारी खुशकिस्मत थी कि वह महज फटे हुए पोस्टर के साथ उनकी पार्टी की रैली से निकल गयी. श्री घोष ने बाद में पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी के समर्थकों ने जो भी किया वह सही किया.
उस महिला को अपनी किस्मत का शुक्रगुजार होना चाहिए कि केवल धक्का मुक्की हुई और कुछ नहीं, क्यों प्रदर्शनकारी (सीएए) हमेशा हमारी रैली में प्रदर्शन करने चले आते हैं? क्या वे अन्य कार्यक्रमों में नहीं जा सकते? हमने बहुत सहन किया, लेकिन अब ऐसी हरकतों को सहन नहीं करेंगे. उनके इस बयान के बाद उनके खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.
इस मामले में थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.