हुगली : बंगाल टूरिज्म इंफॉर्मेशन फेयर-2020 का गुरुवार को उद्घाटन हुआ. चंदननगर मेरी मैदान में इसका आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने किया. इस अवसर पर हुगली जिला परिषद के सभाधिपति महबूब रहमान, चंदननगर के पूर्व मेयर राम चक्रवर्ती, उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, चंदननगर नगर निगम के कमिश्नर सपन कुमार कुंडू, विधायक मानस मजूमदार, टूरिज्म डिपार्टमेंट के उप सचिव शर्बानी दास, चंदननगर की एसडीओ मौमिता साहा और जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मनोज चक्रवर्ती सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. स्वागत भाषण एडीएम डेवलपमेंट के प्रदीप कुमार ने दिया. इस दौरान मंत्री श्री सेन ने कहा कि इस बार बंगाल में विदेशी पर्यटकों की संख्या अधिक रही है.
पहले पर्यटन में बंगाल देश में 17वें स्थान पर था लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास से आज यह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. पर्यटक के लिए फिलहाल 700 रूम तैयार कर लिये गये हैं. आने वाले समय में इसे बढ़ा कर 1000 कर दिया जायेगा. चंदननगर में पर्यटकों को ठहरने के लिए ‘आलो’ नाम से टूरिस्ट निवास तैयार किया गया है जिसका उद्घाटन वैशाख महीने में किया जायेगा.