जेआइएस ग्रुप के संस्थापक सरदार जोध सिंह की 100वीं जयंती पर डाक टिकट जारी

नवनिर्मित सरदार जोध सिंह मेमोरियल ब्लॉक का हुआ उद्घाटन कोलकाता : जेआइएस ग्रुप के संस्थापक सरदार जोध सिंह की 100वीं जयंती के अवसर पर सोदपुर स्थित गुरु नानक कॉलेज परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उनकी याद में पश्चिम बंगाल सर्कल के मुख्य पोस्ट मास्टर गौतम भट्टाचार्य ने विशेष डाक टिकट जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 2:57 AM

नवनिर्मित सरदार जोध सिंह मेमोरियल ब्लॉक का हुआ उद्घाटन

कोलकाता : जेआइएस ग्रुप के संस्थापक सरदार जोध सिंह की 100वीं जयंती के अवसर पर सोदपुर स्थित गुरु नानक कॉलेज परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उनकी याद में पश्चिम बंगाल सर्कल के मुख्य पोस्ट मास्टर गौतम भट्टाचार्य ने विशेष डाक टिकट जारी किया.
इस मौके पर जेआइएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक सरदार तरनजीत सिंह, सतनाम कौर (जेआइएस समूह की अध्यक्ष), सरदार सिमरप्रीत सिंह (निदेशक, जेआइएस समूह), जेआइएस ग्रुप के संयुक्त निदेशक सरदार अमरीक सिंह, बिद्युत मजुमदार (जीएम-बिजनेस डेवलपमेंट, जेआइएस समूह), आकांक्षा कौर समेत कमहट्टी के विधायक मानस मुखर्जी, राज्यमंत्री व बरानगर के विधायक तापस राय उपस्थित थे.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सरदार तरनजीत सिंह ने कहा कि उनके पिता के समर्पण और ईमानदार प्रतिबद्धता के कारण एक छोटे आकार से शुरू हुआ उनका सपना आज ऐसा समृद्ध सफलता का वटवृक्ष बना, जिसका अनुमान उन्होंने कभी भी नहीं लगाया था.
उन्होंने कहा कि उनके अपार योगदान के लिए हमारी श्रद्धा अर्पित करने के अवसर पर जेआइएस परिवार में हम सभी के लिए प्रेरणा का काम करना है. उनके सपने को आगे बढ़ाने के लिए समूह शिक्षा के प्रचार और प्रसार की दिशा में काम रहा है. आनेवाले वर्षों में इसके और विस्तार का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने सोदपुर स्थित जेआइएस कॉलेज कैंपस में नवनिर्मित सरदार जोध सिंह मेमोरियल ब्लॉक का उद्घाटन किया.

Next Article

Exit mobile version