खड़गपुर : अस्पताल में रोगी की मौत के बाद हंगामा व तोड़फोड़
दक्षिण पूर्व रेलवे के मेन अस्पताल में एक रोगी की मौत का मामला खड़गपुर : खड़गपुर शहर के साउथ साइड इलाके में स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के मेन अस्पताल में एक रोगी की मौत के बाद उसके परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया व अस्पताल मे तोड़फोड़ की. मृतक […]
दक्षिण पूर्व रेलवे के मेन अस्पताल में एक रोगी की मौत का मामला
खड़गपुर : खड़गपुर शहर के साउथ साइड इलाके में स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के मेन अस्पताल में एक रोगी की मौत के बाद उसके परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया व अस्पताल मे तोड़फोड़ की. मृतक का नाम एस शंकर राव (28) है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान और खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम, मनोरंजन प्रधान अस्पताल पहुंचे.
मृतक के परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में आश्वासन मिलने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी. श्री प्रधान का कहना है कि घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनायी जायेगी. कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी.