लैम्बॉर्गिनी हुराकैन ईविओ रियर व्हील ड्राइव हुआ कोलकाता में लॉन्च

कोलकाता : महानगर में रविवार को लैम्बॉर्गिनी हुराकैन ईविओ रियर व्हील ड्राइव कार को लॉन्च किया गया. मौके पर उपस्थित लैम्बॉर्गिनी इंडिया के हेड शरद अग्रवाल ने कहा कि हुराकैन आरडब्ल्यूडी गाड़ी उन ड्राइवर्स के लिए है, जो गाड़ी का सीधा कंट्रोल चाहते हैं. इस गाड़ी के भीतर ट्रैक्सन कंट्रोल सिस्टम प्रदान किया है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 1:48 AM

कोलकाता : महानगर में रविवार को लैम्बॉर्गिनी हुराकैन ईविओ रियर व्हील ड्राइव कार को लॉन्च किया गया. मौके पर उपस्थित लैम्बॉर्गिनी इंडिया के हेड शरद अग्रवाल ने कहा कि हुराकैन आरडब्ल्यूडी गाड़ी उन ड्राइवर्स के लिए है, जो गाड़ी का सीधा कंट्रोल चाहते हैं. इस गाड़ी के भीतर ट्रैक्सन कंट्रोल सिस्टम प्रदान किया है. यह कार मात्र 3.3 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार में परफॉर्मेंस ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम का फीचर दिया गया है.

जो इसे दूसरे कारों से अलग करती है. हुराकैन ईवीओ आरडब्ल्यूडी में नए फ्रंट व रियर फीचर्स के साथ आकर्षक डिजाइन है. इसमें तीन ड्राइव मोड स्ट्राडा, स्पोर्ट व कोरसा रखे गये हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 3.22 करोड़ रुपये रखी गई है.

कार के केंद्र कंसोल में एक एचएमआई 8.4 टच स्क्रीन है, जो कार के कार्यों के सभी पहलुओं को नियंत्रित करने के साथ-साथ पूर्ण कनेक्टिविटी जैसे कि टेलीफोन कॉल, इंटरनेट एक्सेस और ऐप्पल कार प्ले भी शामिल है.वहीं अगर इंटीरियर डिजाइन की बात करें, तो इंफोटेनमेंट स्क्रीन,एप्पल कार प्ले के साथ डिजिटल कॉकपिट उपकरण क्लस्टर दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version