जन्मदाता और ज्ञानदाता दोनों ईश्वर तुल्य : अरूप
मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अभिभावकों से किया आग्रह : बच्चों को खेलकूद के लिए भी करें प्रोत्साहित हावड़ा : राष्ट्रीय भोजपुरिया एकता मंच की हावड़ा शाखा की ओर से रविवार को सलकिया के नंदीबागान इलाके में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री अरूप राय ने […]
मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अभिभावकों से किया आग्रह : बच्चों को खेलकूद के लिए भी करें प्रोत्साहित
हावड़ा : राष्ट्रीय भोजपुरिया एकता मंच की हावड़ा शाखा की ओर से रविवार को सलकिया के नंदीबागान इलाके में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री अरूप राय ने अपने संबोधन में कहा कि जन्मदाता और ज्ञानदाता दोनों ही ईश्वर तुल्य हैं. कितना ही पुण्य कार्य हम क्यों ना कर लें, लेकिन जन्म भर इनके ऋणी ही रहेंगे. माता-पिता जो इस दुनिया में हमें जन्म देते हैं और गुरुजन हमें अंधकार रूपी अज्ञानता से निकाल कर ज्ञान रूपी प्रकाश की तरफ ले जाते हैं.
सभा को संबोधित करते हुए खेल राज्य व युवा मंत्री लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी आवश्यक है. हमारे देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, ऐसे में स्कूल के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों के अभिभावकों से मेरा आग्रह है कि वह अपने बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करें.
राष्ट्रीय भोजपुरिया एकता मंच की हावड़ा शाखा के अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि संस्था की जिले के 20 सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए सेवाकार्य करनेवाली संस्थाओं तीर्थार्थी सेवा संस्थान, बिहार सेवा शिविर जैसे एनजीओ के साथ पिलखाना हेल्पिंग हैंड और प्राइड के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में बच्चन सिंह सरल, पूर्व पार्षद गौतम चौधरी, राजाबाबू सिंह, हरेंद्र सिंह, श्रीधर घोष, भास्कर भट्टाचार्य, संतोष पांडेय, राधारमण दत्त, मणि प्रसाद सिंह और साहिल सिंह उपस्थित रहे. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में पूर्व प्रधानाध्यापक केशरी कुमार तिवारी, पूर्व प्रधानाध्यापक एस एन राय, आर डी उपाध्याय, रवींद्रनाथ राय, कविंद्रनाथ राय, आनंद राय, के एस राय, सी एस राय, शिक्षिका चंपा वशिष्ठ को सम्मानित किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय भोजपुरिया एकता मंच के संयोजक उमेश सिंह भोजपुरिया, रिंटू सिंह, नवीन सिंह, अभिषेक मिश्र, अभय झा, राजन सिंह, विनय ठाकुर, विकास पाठक, किशन सिंह, नीरज सिंह लगे रहे.