भाजपा को बेदखल करने के लिए धर्मनिरपेक्ष शक्तियां एकजुट हों
कोलकाता : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए रविवार को धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लाकर धार्मिक आधार पर समाज का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है. यहां आयोजित […]
कोलकाता : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए रविवार को धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को एकजुट होने का आह्वान किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लाकर धार्मिक आधार पर समाज का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है. यहां आयोजित भाकपा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की विशेष बैठक के पहले दिन आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजा ने कहा कि नया नागरिकता कानून न केवल मुस्लिमों के खिलाफ है, बल्कि गरीबों, दलितों, आदिवासियों और आम लोगों के भी खिलाफ है.
उन्होंने कहा कि पार्टी ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ अभियान शुरू कर रही है. राजा ने कहा : सीएए लाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा देश और लोगों को बांटना चाहती है. वे समाज का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. यह उनकी भयावह नीति है. जो मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) और शाह (केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह) आज कर रहे हैं, वह फासीवाद है. यह अमानवीय है.