प्रदेश भाजपा के निष्क्रिय नेताओं पर गिरेगी गाज, सक्षम नेताओं को मिली जिम्मेदारी
भाजपा की राज्य कार्यकारिणी में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू अहम बदलाव की तैयारी में प्रदेश भाजपा कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के फिर से अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अब भाजपा कार्यकारिणी में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2021 के प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के […]
भाजपा की राज्य कार्यकारिणी में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू
अहम बदलाव की तैयारी में प्रदेश भाजपा
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के फिर से अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अब भाजपा कार्यकारिणी में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2021 के प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य इकाई में कई अहम बदलाव किये जाने की संभावना है, ताकि संगठन को पुन: सशक्त बनाया जाये और कई महत्वपूर्ण पदों से निष्क्रिय नेताओं को हटाया जाये. युवा व सक्षम नेताओं को दल में शामिल किये जाने की तैयारी है.
भाजपा नेता का कहना है कि बेहतर समन्वयन और कार्य के लिए भाजपा द्वारा अपने जिलास्तरीय संगठन को भी फिर से मजबूत करने की तैयारी है. केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी व राय से ये फेरबदल किये जायेंगे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार : प्रदेश इकाई एक रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसमें सभी पदाधिकारियों के प्रदर्शन का विश्लेष्ण प्रस्तुत किया जायेगा. इसी रिपोर्ट के आधार पर किसी सदस्य को अगली समिति में जगह दिये जाने पर फैसला किया जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य के नेताओं को पिछले दो महीने में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान उनकी भागीदारी के आधार पर परखे जाने के बाद समिति में उनकी जगह तय की जायेगी.