18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में कम हुई बेरोजगारी

कृष्णनगर : केंद्र सरकार रेल, एयर इंडिया व एलआइसी सबका निजीकरण कर रही है. देश में बेरोजगारी बढ़ी है, लेकिन बंगाल में 40 प्रतिशत बेरोजगारी दर में कम हुई है. ये बातें नदिया जिले के कृष्णनगर में एक जनसभा को संबोधित करतीं हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा ‘फेंकुओं’ की पार्टी […]

कृष्णनगर : केंद्र सरकार रेल, एयर इंडिया व एलआइसी सबका निजीकरण कर रही है. देश में बेरोजगारी बढ़ी है, लेकिन बंगाल में 40 प्रतिशत बेरोजगारी दर में कम हुई है. ये बातें नदिया जिले के कृष्णनगर में एक जनसभा को संबोधित करतीं हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहीं.

उन्होंने कहा कि भाजपा ‘फेंकुओं’ की पार्टी है. वह केवल फेक न्यूज देने में दिलचस्पी रखती है. वह धर्म के आधार पर देश को बांट कर लोगों को बंदूकों और गोलियों से धमकाती है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम लिए बिना उन्होंने सवाल किया कि कैसे एक केंद्रीय मंत्री संवैधानिक पद पर रहते हुए असंवैधानिक बातें बोल सकता है.
उन्होंने कहा कि मेरा जन्म हिंदुस्तान में हुआ है, बंदूकों और गोलियों से लोगों पर हमला करवाने वाली भाजपा के शासन वाले देश में नहीं. एनपीआर ही एनआरसी का पहला कदम है, इसलिए हम एनपीआर को प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे. भाजपा शांतिपू्र्ण आंदोलन करनेवालों पर गोली चला रही है. आतंक फैलाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम (तृणमूल) भाजपा की तरह नहीं हैं, जो गोली मारने की बात करते हैं. हमलोग बंदूक व गोली से नहीं डरते.
क्या सिर्फ भाजपा हिंदू है? तो तृणमूल क्या है ?
उन्होंने कहा कि वोट आते ही भाजपा हिंदू-मुस्लिम करने लगती है. क्या सिर्फ भाजपा ही अकेेले हिंदू है? हम (तृणमूल) क्या हैं? तृणमूल हिंदू नहीं है? उन्होंने कहा कि माकपा, कांग्रेस व भाजपा सब एक हो गये है. कांग्रेस व माकपा, भाजपा को जिताने का प्रयास कर रही है. तीनों चचेरे भाई है. एनपीआर के लिए अगर कोई आप (जनता) से दस्तावेज मांगने अथवा जानकारी मांगे, तो आप कुछ नहीं बतायें, जब तक कि मैं खुद नहीं बोलूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें