वायु प्रदूषण से कम हो रही जीवन आयु : स्नेहदीप राहा
कोलकाता : भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज में वायु प्रदूषण पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इस पर अपना वक्तव्य रखते हुए शिकागो यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डायरेक्टर स्नेहदीप राहा ने कहा कि वायु प्रदूषण अक्सर दिखाई नहीं देता है लेकिन यह हर जगह व्याप्त होता है. सांस लेते समय हवा के साथ-साथ उन छोटे-छोटे कणीय प्रदूषकों को […]
कोलकाता : भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज में वायु प्रदूषण पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इस पर अपना वक्तव्य रखते हुए शिकागो यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डायरेक्टर स्नेहदीप राहा ने कहा कि वायु प्रदूषण अक्सर दिखाई नहीं देता है लेकिन यह हर जगह व्याप्त होता है.
सांस लेते समय हवा के साथ-साथ उन छोटे-छोटे कणीय प्रदूषकों को भी हम ग्रहण कर रहे होते हैं, जो फेफड़ों, हृदय और मस्तिष्क को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. हवा के संक्रमण से श्वास संबधी रोग तो होते ही हैं, लेकिन इसके द्वारा शरीर के सभी अंग भी प्रभावित होते हैं.
प्रदूषण के मापक एयर क्वालिटी इन्डेक्स की गवेषणा करने वाले श्री राहा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण शोध के द्वारा यह निष्कर्ष निकाला गया है कि वायु प्रदूषण हमारे जीवन के दो साल कम कर देता है और कई बीमारियों को आमंत्रित करता है. महानगर में सुबह और शाम टहलना हानिकारक हो गया है. एपिक शिकागो यूनिवर्सिटी के माईकल ग्रीन स्टोन द्वारा एयर क्वालिटी इन्डेक्स द्वारा वायु गुणवत्ता को उन्नत करने की पद्धतियों को भी विकसित किया गया है.
नीरी संस्था के अध्यक्ष डॉ. दीपांजन मजुमदार, डब्ल्यूबीपीसीबी के चैयरमेन डॉ कल्याण रूद्र, एसीटीएस कोलकाता क्लीन एयर के अजय मित्तल, नारायण हॉस्पिटल हावड़ा के क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ सुमन मल्लिक, फोर्टिस हॉस्पिटल के इमर्जेंसी विभाग की अध्यक्ष डॉ संयुक्ता दत्ता ने भी यहां अपने विचार व्यक्त किये. डॉक्टर मजूमदार ने महानगर में सुबह टहलने वालों को हिदायत दी कि वे दोपहर में टहलें. इस समय वायु में प्रदूषण की मात्रा कम होती है. गांव में वायु प्रदूषण कम होता है जिससे सुबह टहलना लाभदायक रहता है.