- दोनों बहनें घर के सामने रखी सूखी घास में खेल रही थीं, तभी उसमें आग लग गयी
- सात बकरियां भी जलीं
- दासपुर थाना क्षेत्र के मांगुरिया गांव की घटना
Advertisement
आग से झुलस कर दो बहनों की मौत
दोनों बहनें घर के सामने रखी सूखी घास में खेल रही थीं, तभी उसमें आग लग गयी सात बकरियां भी जलीं दासपुर थाना क्षेत्र के मांगुरिया गांव की घटना खड़गपुर. दासपुर थाना अंतर्गत मांगुरिया गांव में आग से जल कर दो बहनों की मौत हो गयी. मृत बहनों का नाम सुदीपा सामंत (5) और यशोदा […]
खड़गपुर. दासपुर थाना अंतर्गत मांगुरिया गांव में आग से जल कर दो बहनों की मौत हो गयी. मृत बहनों का नाम सुदीपा सामंत (5) और यशोदा सामंत (3) था. मांगुरिया गांव का निवासी तरुण सामंत की दोनों बेटी मकान के सामने रखी सूखी घास के ढेर में खेल रही थीं.
तरुण की पत्नी रसोई घर में थी और तरुण घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान में चाय पीने गया था. घास के ढेर के सामने एक लैंप रखा हुआ था. बच्चों के खेलने के दौरान अचानक लैंप घास के ढेर मे गिर गया.
लैंप से घास के ढेर में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोनों बच्चे घास के ढेर से निकल नहीं पायीं और आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गयीं. घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मियों ने दोनों बच्चियों को झुलसी अवस्था में घास के ढेर से बाहर निकाला.
दोनों को बेहोशी अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घास के गोदाम के निकट सात बकरियां भी बंधी थीं. आग की चपेट में आने से बकरियों की भी मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement