पालनहार की राह देख रही ‘मेघना’

जे कुंदन, हावड़ा : ढाई साल की मेघना अब अनाथ हो चुकी है, लेकिन उसे आज भी उम्मीद है कि उसके पालनहार उसे लेने जरूर आयेंगे. इसी उम्मीद में वह दिन-भर दरवाजे की तरफ टकटकी लगाये है. थक जाने के बाद वह एक कोने में बैठ कर रोती है. मेघना की इस स्थिति को देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 4:56 AM

जे कुंदन, हावड़ा : ढाई साल की मेघना अब अनाथ हो चुकी है, लेकिन उसे आज भी उम्मीद है कि उसके पालनहार उसे लेने जरूर आयेंगे. इसी उम्मीद में वह दिन-भर दरवाजे की तरफ टकटकी लगाये है. थक जाने के बाद वह एक कोने में बैठ कर रोती है. मेघना की इस स्थिति को देख कर आसपास के लोग भी बेहद मायूस हैं. लोगों को पता है कि उसके पालनहार अब कभी नहीं आयेंगे. मेघना किसी इंसान का नहीं, बल्कि कुतिया का नाम है.

पिछले बुधवार को बागनान थाना अंतर्गत हरिनारायणपुर इलाके में एक दर्दनाक घटना हुई. रोज के झगड़े से तंग आकर चंदन विश्वास (40) ने पत्नी मीना विश्वास (35) की गला रेत कर हत्या कर दी थी. फिर खुद भी कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली. सुबह होने के बाद जब दंपती की आवाज मेघना ने नहीं सुनी तो उसने भोंकना शुरू किया.
आवाज सुन कर पड़ोसियों को शक हुआ. पड़ोसी चंदन के घर पहुंचे. दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से आवाज नहीं आने पर पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा. अंदर का दृश्य भयावह था. खून से लथपथ मीना फर्श पर पड़ी थी. उसके हाथ की कलाई व गले का एक हिस्सा कटा हुआ था.
दूसरे घर में चंदन अचेत हालत में था. पास में कीटनाशक का बोतल मिला. चंदन को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि चंदन ने पत्नी की हत्या साजिश के तहत की थी. इसलिए उसने पहले मेघना को एक कमरे में कैद कर रखा था. उसे मालूम था कि बिना उसे कमरे में बंद किये वह हत्या नहीं कर सकता है.
पुलिस की हिफाजत में है मेघना
मेघना की स्थिति देख कर पुलिस उसे साथ ले गयी थी. वह बुधवार से पुलिस की हिफाजत में है, लेकिन उसकी बिगड़ती हालत अब पुलिस के लिए चिंता बनती जा रही है. वह हमेशा दरवाजे की तरफ देखती है. पुलिसवालों को देखते ही वह तुरंत उठ खड़ी होती है कि इस उम्मीद में कि उसे पुलिसवाले घर ले जायेंगे.
पुलिस के वहां से जाते ही वह शांत होकर बैठ जाती है और रोने लगती है. शनिवार से उसकी स्थिति अधिक बिगड़ गयी है. उसने खाने पीने के साथ भोंकना भी छोड़ दिया है.
बागनान थाना प्रभारी के साथ तमाम पुलिसवाले मेघना को लेकर बहुत परेशान हैं. थाने के कुछ पुलिसवाले उसे अपने साथ रखने की अरजी थाना-प्रभारी को दे चुके हैं, लेकिन पुलिस मेघना को लेकर क्या करे, यह फैसला नहीं ले पा रही है.
चंदन व मीना की शादी दो साल पहले हुई थी. दंपती को संतान नहीं थी. दोनों मेघना को बच्चे की तरह बहुत मानते थे. मालकिन के हाथ से मेघना खाना खाती थी. आर्थिक तंगी के कारण दंपती के बीच झगड़ा होता था, लेकिन ऐसा हो जायेगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. बुधवार सुबह हमें घटना की जानकारी मिली. मंगलवार आधी रात के बाद से मेघना के भो‍ंकने की आवाज सुनी गयी थी. बुधवार सुबह मीना की हत्या की जानकारी मिली.
राजकुमार मंडल, पड़ोसी.

Next Article

Exit mobile version