सीआइडी मुख्यालय में भाजपा सांसद से चार घंटे तक पूछताछ
कोलकाता : राज्य पुलिस की सीआइडी टीम ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या की जांच के मामले में राणाघाट निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सदस्य जगन्नाथ सरकार से पूछताछ की है. सीआइडी सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेता से सीआइडी मुख्यालय भवानी भवन में शनिवार को करीब चार घंटे तक पूछताछ […]
कोलकाता : राज्य पुलिस की सीआइडी टीम ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या की जांच के मामले में राणाघाट निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सदस्य जगन्नाथ सरकार से पूछताछ की है.
सीआइडी सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेता से सीआइडी मुख्यालय भवानी भवन में शनिवार को करीब चार घंटे तक पूछताछ की गयी. इस दौरान घटना के समय वह कहां थे, किन-किन लोगों से संपर्क में थे, उनके साथ और कौन उस समय थे. इन सवालों का जवाब मांगा गया. श्री सरकार ने सवालों में अपना बयान दर्ज कराया. उनसे पूछताछ की वीडियो रिकाॅर्डिंग की गयी है.
गौरतलब है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने जनवरी में श्री सरकार की गिरफ्तारी पर 28 फरवरी तक रोक लगा दी थी. हालांकि उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत की सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें सत्यजीत विश्वास की हत्या मामले की जांच में सीआइडी के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया था.
गौरतलब है कि सत्यजीत विश्वास नदिया जिले में कृष्णगंज विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक थे. पिछले साल फरवरी को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. विश्वास के परिवार ने भाजपा नेताओं मुकुल राय और जगन्नाथ सरकार समेत 43 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.