आइआइएम कलकत्ता के प्लेसमेंट में छात्रों पर रुपये की बारिश
कोलकाता : आइआइएम कलकत्ता की 2020 एमबीए पाठ्यक्रम के छात्रों की प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी हो गयी, जिसमें छात्रों को कई कंपनियों ने लाखों रुपये के पैकेज दिये हैं. इसके तहत छात्रों को प्रति वर्ष औसतन 28 लाख रुपये का रिकॉर्ड वेतन मिलेगा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल […]
कोलकाता : आइआइएम कलकत्ता की 2020 एमबीए पाठ्यक्रम के छात्रों की प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी हो गयी, जिसमें छात्रों को कई कंपनियों ने लाखों रुपये के पैकेज दिये हैं. इसके तहत छात्रों को प्रति वर्ष औसतन 28 लाख रुपये का रिकॉर्ड वेतन मिलेगा.
संस्थान ने बताया कि 439 छात्रों को प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल 136 कंपनियों से 492 पेशकश मिली हैं. आइआइएम ने एक बयान में कहा, ‘कक्षा के शीर्ष 10 प्रतिशत के लिए औसत वार्षिक वेतन पैकेज 54.5 लाख रुपये का है, जो अभी तक का सबसे अधिक है.’