मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया
कोलकाता : श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को पूरे देशभर में बापूजी की प्रेरणा से बहुत सारे स्कूलों में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया. शारदा शिशु मंदिर उलबेड़िया में भव्य रूप से मातृ पितृ पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1000 छात्रों ने अपने माता-पिता और अपने-अपने गुरुजनों की […]
कोलकाता : श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को पूरे देशभर में बापूजी की प्रेरणा से बहुत सारे स्कूलों में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया. शारदा शिशु मंदिर उलबेड़िया में भव्य रूप से मातृ पितृ पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1000 छात्रों ने अपने माता-पिता और अपने-अपने गुरुजनों की पूजा-अर्चना की तत्पश्चात समिति द्वारा भंडारे का आयोजन भी स्कूल में किया गया. वैलेंटाइंस डे का पूर्ण रूप से विरोध कर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है.
उलबेड़िया शरदा शिशु मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि अपना समाज अंग्रेजी कुरूतियों का शिकार हो रहा है. अगर हम अपनी भारतीय संस्कृति को खुल कर नहीं जीयेंगे, तो आनेवाला समय बहुत कष्टकारक होगा और बच्चों के माता पिता का जीवन वृद्धा आश्रम में ही बीतेगा. सच्चा प्रेम अगर किसी से करना है, तो अपने माता-पिता और गुरू से कीजिए, उनकी पूजा कीजिए. आज टीटागढ़ में भी म्युनिसिपल काॅरपोरेशन के सामने बहुत ही भव्य रूप से मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया और सबने संकल्प लिया कि इसे हर साल त्योहार की तरह मनाएंगे.
विगत 10 वर्षों से ये आशाराम बापू का संकल्प है कि पूरे ब्रह्मांड में इस पूजा की गूंज रहनी चाहिए और श्री योग वेदांत सेवा समिति के लगभग लाखों साधक सदस्य और आश्रमवासी इस कार्यक्रम को स्कूलों, सोसाइटी और विभिन्न जगहों पर जाकर मातृ पितृ पूजन करवाये जा रहे हैं और इसकी महत्ता समझायी जा रही है. श्री योग वेदांत सेवा समिति हावड़ा का भी सराहनीय भूमिका है, इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने में.