कम से कम बता तो देते : ममता
कोलकाता : ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह का न्योता नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी दुखी हुई हैं और इस दु:ख को उन्होंने विधानसभा में जाहिर भी कर दिया. ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर उनकी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में एक था, जिसका सपना उन्होंने देखा था. वह देश में सर्वप्रथम किसी नदी के नीचे से मेट्रो […]
कोलकाता : ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह का न्योता नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी दुखी हुई हैं और इस दु:ख को उन्होंने विधानसभा में जाहिर भी कर दिया. ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर उनकी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में एक था, जिसका सपना उन्होंने देखा था. वह देश में सर्वप्रथम किसी नदी के नीचे से मेट्रो ट्रेन चला कर इतिहास रचना चाहती थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है.
उन्होंने कहा कि उद्घाटन करने से पहले कम से कम हमें सूचित तो कर देते. शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘जब मैं रेल मंत्री थीं, तब मेरी टीम को इस परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए ‘बहुत पापड़ बेलने’ पड़े थे. जब मुझे इस उद्घाटन के बारे में भी नहीं बताया गया तो मुझे बहुत बुरा लगा.’
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के किसी भी प्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं किया. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री व मुख्य सचिव किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया. यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार मौलिक सौजन्यता भी भूल चुका है.
गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया था. आमंत्रित सदस्यों की सूची में ममता बनर्जी का नाम गायब होने की वजह से तृणमूल कांग्रेस इस कार्यक्रम से दूर रही थी. इस मेट्रो परियोजना का पहला चरण सॉल्टलेक के सेक्टर पांच और साल्टलेक स्टेडियम को जाेड़ने वाला 4.88 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निमंत्रण ना दिये जाने के विरोध में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली थी.