सड़क पर मिले तांबा और पीतल के गहने
खड़गपुर : दासपुर थाना अंतर्गत धरमपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को स्कूल के करीब तांबा और पीतल के गहने मिले. गौरतलब है कि स्कूल मे आये लगभग सभी बच्चों के हाथों में शिक्षक संजीव आलू ने गहने देखे. शिक्षक ने सभी छात्रों को गहनों को मेज पर रखने को कहा. वहां गहनों का ढेर लग […]
खड़गपुर : दासपुर थाना अंतर्गत धरमपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को स्कूल के करीब तांबा और पीतल के गहने मिले. गौरतलब है कि स्कूल मे आये लगभग सभी बच्चों के हाथों में शिक्षक संजीव आलू ने गहने देखे. शिक्षक ने सभी छात्रों को गहनों को मेज पर रखने को कहा. वहां गहनों का ढेर लग गया. शिक्षक ने जब छात्रों से पूछताछ की तो पता चला कि गहने उन्हें सड़क पर एक थैले के भीतर से मिले. शिक्षक ने गहने मिलने की जानकारी पुलिस को दी.