सोनभद्र में 3350 टन नहीं, 160 किलो सोना निकलने की संभावना, जियोलॉजिकल सर्वे का दावा

– जीएसआई ने 3350 टन सोने की मौजूदगी की सनसनीखेज खबर को किया खारिज – 52806.25 टन सोने के अयस्क हैं, प्रति टन निकल सकता है 3.03 ग्राम सोना कोलकाता : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में तकरीबन 3350 टन सोने की मौजूदगी की खबर को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने खारिज किया है. शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 7:59 PM

– जीएसआई ने 3350 टन सोने की मौजूदगी की सनसनीखेज खबर को किया खारिज

– 52806.25 टन सोने के अयस्क हैं, प्रति टन निकल सकता है 3.03 ग्राम सोना

कोलकाता : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में तकरीबन 3350 टन सोने की मौजूदगी की खबर को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने खारिज किया है. शनिवार को कोलकाता स्थित जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) के मुख्यालय में जीएसआई के महानिदेशक एम श्रीधर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि वहां से 3350 टन सोना नहीं बल्कि लगभग 160 किलो सोना निकलने की संभावना है.

मीडिया में चली खबर को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि वहां साल 1998-99 व 1999-2000 में जीएसआई ने अंवेषण किया था. उस दौरान मिले तथ्य के आधार पर हाल ही में गत नवंबर 2019 में यूपी के डीजीएम को एक रिपोर्ट सौंपा गया, लेकिन उसमें इतने सोने की मौजूदगी का जिक्र नहीं है बल्कि रिपोर्ट में हमारी ओर से 52806.25 टन सोने के अयस्क के बारे में जिक्र किया गया है. उसमें से प्रति टन सोने के अयस्क से 3.03 ग्राम सोना मिलने की संभावना जतायी गयी है.

उन्‍होंने बताया कि सोनभद्र जिले के सोन पहाड़ी व हरदी फील्ड में कुल मिलाकर 170 मीटर ऐसा क्षेत्र है. पूरे रिसोर्स को माइनिंग कर सोने के अयस्क पूरी प्रक्रिया के बाद 160 किलो ग्राम सोने निकलने की आशंका है. जीएसआई ने किसी से इस संबंध में बात भी नहीं किया है और ना ही हमारी तरफ से मीडिया में ऐसा कहा गया है. फिर इस तरह के सनसनीखेज गलत आंकड़े को लेकर यूपी के डीजीएम से भी बात की गयी है, वे भी परेशान हैं, इसलिए इसे लेकर गलत सूचना नहीं फैले, जिस कारण से जीएसआई ने स्पष्ट व सटीक सूचना जारी की.

Next Article

Exit mobile version