चार आरपीएफ जवानों के विरुद्ध प्राथमिकी

कोलकाता: परिचयपत्र दिखाने को कहने पर दो युवकों को बेहरमी से पीटने का आरोप चार आरपीएफ जवानों पर लगाया गया है. उनके विरुद्ध दमदम जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी गयी है. यह घटना 31 जुलाई की देर रात दमदम कैंटोमेंट स्टेशन पर घटी. बताया जाता है कि देर रात अंतिम ट्रेन नहीं मिलने पर दमदम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 6:48 AM

कोलकाता: परिचयपत्र दिखाने को कहने पर दो युवकों को बेहरमी से पीटने का आरोप चार आरपीएफ जवानों पर लगाया गया है. उनके विरुद्ध दमदम जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी गयी है. यह घटना 31 जुलाई की देर रात दमदम कैंटोमेंट स्टेशन पर घटी.

बताया जाता है कि देर रात अंतिम ट्रेन नहीं मिलने पर दमदम कैंटोमेंट स्टेशन पर दो मित्र बैठे हुए थे. उनके नाम राजकुमार साहा व आशीष मंडल हैं. दोनों दमदम के बेदियापाड़ा के रहनेवाले हैं.

आरोप है कि एक आरपीएफ जवान ने आकर उनसे पूछा कि वे स्टेशन पर बैठ कर क्या कर रहे हैं. सफेद पोशाक के उक्त आरपीएफ जवान को देख उन दोनों ने उसका परिचय जानना चाहा. युवकों ने उससे परिचयपत्र दिखाने को कहा. इस पर उक्त आरपीएफ जवान ने वहां अपने कई सहयोगियों को बुला लिया. उन्होंने उन दोनों की बेधड़क पिटाई शुरू कर दी. गंभीर अवस्था में राजकुमार को पहले आरजी कर अस्पताल में भरती किया गया, वहां से उसे एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. उसके सिर व कान की सजर्री करनी पड़ी. आरोपी आरपीएफ जवानों के विरुद्ध चार अगस्त को दमदम जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि रेल पुलिस ने रुपये देकर उनका मुंह बंद करने की कोशिश की. अभी तक आरोपी जवानों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version