आलू की कीमत नियंत्रित करने के लिए निगम की कवायद, व्यवसायी संगठनों संग बैठक
कोलकाता: महानगर के लोगों को किफायती दर पर आलू उपलब्ध कराये जाने का सिलसिला जारी रखने के लिए कोलकाता नगर निगम ने आलू व्यवसायी संगठनों के साथ बैठक की. गुरुवार को निगम मुख्यालय में हुई इस बैठक में निगम के मार्केट विभाग के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह व 40 आलू व्यवसायी संगठनों के प्रतिनिधियों […]
कोलकाता: महानगर के लोगों को किफायती दर पर आलू उपलब्ध कराये जाने का सिलसिला जारी रखने के लिए कोलकाता नगर निगम ने आलू व्यवसायी संगठनों के साथ बैठक की.
गुरुवार को निगम मुख्यालय में हुई इस बैठक में निगम के मार्केट विभाग के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह व 40 आलू व्यवसायी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में आलू व्यवसायियों को सुझाव पेश करने के लिए कहा गया. श्री सिंह ने बताया कि आलू व्यवसायियों का मानना है कि किफायती दर पर आलू बेचने का सिलसिला कुछ दिनों का नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे लंबी अवधि तक जारी रखना चाहिए.
इससे आलू की कीमत नियंत्रण में रहने में सहायता मिलेगी. बैठक में आलू व्यवसायियों ने स्वीकार किया कि आलू के दाम बड़ी तेजी के साथ और काफी बढ़े हैं. श्री सिंह ने बताया कि इस बैठक में जो भी बातचीत हुई है, उसका पूरा ब्योरा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजा जायेगा.