20 को लालबाजार अभियान

राजनीतिक हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा वाम मोरचा कोलकाता : महानगर में लगातार राजनीतिक हिंसा की घटनाओं के खिलाफ वाममोरचा कोलकाता जिला कमेटी व्यापक आंदोलन के मूड में है. शनिवार को इस मसले को लेकर वाममोरचा कोलकाता जिला कमेटी के आला नेताओं के बीच अहम बैठक हुई. बैठक के बाद कमेटी के संयोजक दिलीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 6:15 AM

राजनीतिक हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा वाम मोरचा

कोलकाता : महानगर में लगातार राजनीतिक हिंसा की घटनाओं के खिलाफ वाममोरचा कोलकाता जिला कमेटी व्यापक आंदोलन के मूड में है.

शनिवार को इस मसले को लेकर वाममोरचा कोलकाता जिला कमेटी के आला नेताओं के बीच अहम बैठक हुई. बैठक के बाद कमेटी के संयोजक दिलीप सेन ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद राज्यभर में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं जारी हैं. वामपंथी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले जारी हैं.

आरोप के मुताबिक महानगर स्थित करीब माकपा समेत वाममोरचा के अन्य घटक दलों के करीब 22 कार्यालयों में तोड़फोड़ व उन पर जबरन कब्जा किया गया है. इन घटनाओं पर अंकुश के लिए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों से कई बार आवेदन किया गया लेकिन फायदा नहीं हो पाया.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक हिंसा के खिलाफ वाममोरचा कोलकाता जिला कमेटी की ओर से दो दिवसीय वृहद् आंदोलन चलाया जायेगा जिसमें लालबाजार अभियान भी शामिल रहेगा. इसके तहत 20 अगस्त को महानगर के धर्मतल्ला में विरोध रैली व सभा की जायेगी. दूसरे दिन यानी 21 अगस्त को लाल बाजार अभियान चलाया जायेगा. अभियान के तहत धर्मतल्ला के वाइ चैनल से वामपंथी कार्यकर्ताओं की विरोध रैली लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के निकट जायेगी और हिंसा की घटनाओं के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version