केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सम्मानित
हावड़ा: राष्ट्रीय बिहारी समाज एवं निगरानी संस्था की ओर से आयोजित डॉ राजेंद्र प्रसाद गौरव सम्मान समारोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. रविवार शाम शरत सदन हॉल में आयोजित समारोह के वह विशेष अतिथि थे. उनके अलावा वैशाली के सांसद राम किशोर सिंह, सांसद […]
हावड़ा: राष्ट्रीय बिहारी समाज एवं निगरानी संस्था की ओर से आयोजित डॉ राजेंद्र प्रसाद गौरव सम्मान समारोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
रविवार शाम शरत सदन हॉल में आयोजित समारोह के वह विशेष अतिथि थे. उनके अलावा वैशाली के सांसद राम किशोर सिंह, सांसद राम कुमार शर्मा एवं हावड़ा सदर के सांसद प्रसून बनर्जी को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि वह यहां आकर गर्वित महसूस कर रहे हैं. समाज की ओर से सम्मानित किये जाने पर उन्हें बेहद खुशी है. उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अपने ऐतिहासिक भाषण में महिलाओं के विकास के बारे में कहा था.
समाज के साथ-साथ हम सभी को महिलाओं के विकास के लिए अग्रसर होना चाहिए, तभी एक नया भारत बन कर सामने आयेगा. इस मौके पर बतौर अतिथि वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, समाजसेवी राजेश सिन्हा, पारसनाथ सिंह, एमके सिंह, राजेश्वर सिंह, राम मनोहर सिंह, राजा बाबू सिंह, एमपी सिंह, पार्षद शैलेश राय, पार्षद लक्खी साहनी, आनंद गुप्ता, संजय राठौर, प्रमोद राय, उमेश राय व अन्य अतिथि उपस्थित थे. समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनी प्रसाद सिंह ने समारोह का संचालन किया. सम्मान समारोह के पूर्व युवा गायक सौरभ गिरि व श्रवणी पाल ने भजन गाकर हॉल में बैठे श्रोताओं का मन मोह लिया. युवा नेता ओम प्रकाश सिंह व आरती सिंह ने कविताएं सुना कर खूब तालियां बटोरीं. ओम प्रकाश सिंह ने देश से प्यार, जय बिहार शीर्षक पर कविता पाठ किया.