कोलकाता: वर्धमान जिले में आसनसोल के पास माकपा नेता दिलीप सरकार की गोली मारकर हत्या के मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा कि इस मामले में कोई राजनीतिक कोण नहीं है और पुलिस उनके मोबाइल फोन की सूची में कुछ महिलाओं के नंबरों की पड़ताल कर रही है.
एडीजी (कानून व्यवस्था) बनिब्रत बासु ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार हमने हत्याकांड में कोई राजनीतिक कोण नहीं देखा है.’’ सरकार की मोटर-साइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह उस वक्त सुबह की सैर पर निकले थे.
65 वर्षीय सरकार जिले की बाराबनी सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस ने हत्या के मामले से किसी तरह के तार जुड़े होने की बात से इनकार किया है और इसके लिए माकपा के आंतरिक कलह को ही जिम्मेदार ठहराया है. इससे पहले वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया था.