राइटर्स में रह जायेंगे केवल आधे दर्जन विभाग
कोलकाता: देश का सबसे पुराना सचिवालय भवन राइटर्स बिल्डिंग में अब केवल आधे दर्जन विभाग ही रह जायेंगे. राइटर्स के एक हिस्से में संग्रहालय बनाने की योजना बनायी गयी है. स्वतंत्रता संग्राम के बाद प्रशासनिक व्यवस्था का केंद्र रही 246 वर्ष पुरानी राइटर्स बिल्डिंग में कभी 45 विभागों के कार्यालय हुआ करते थे, लेकिन जिस […]
कोलकाता: देश का सबसे पुराना सचिवालय भवन राइटर्स बिल्डिंग में अब केवल आधे दर्जन विभाग ही रह जायेंगे. राइटर्स के एक हिस्से में संग्रहालय बनाने की योजना बनायी गयी है. स्वतंत्रता संग्राम के बाद प्रशासनिक व्यवस्था का केंद्र रही 246 वर्ष पुरानी राइटर्स बिल्डिंग में कभी 45 विभागों के कार्यालय हुआ करते थे, लेकिन जिस तरह से राइटर्स बिल्डिंग से विभिन्न विभागों के कार्यालय दूसरे जगह स्थानांतरित होते जा रहे हैं. वह समय दूर नहीं, जब केवल कुछ विभागों के कार्यालय ही राइटर्स बिल्डिंग में रह पायेंगे.
राइटर्स बिल्डिंग का इतिहास
बंगाल के गवर्नर वारेन हेस्टिंग्स के कार्यकाल में 1777 में थॉमन लायन ने राइटर्स बिल्डिंग को निर्माण किया था. इस भवन का निर्माण इस्ट इंडिया कंपनी के जूनियर कर्मचारियों (राइटर्स) के लिए किया गया था. यह भवन कोलकाता का पहला तीन तल्ले का भवन था. कालांतर में राइटर्स बिल्डिंग का निरंतर विस्तार हुआ तथा कई और सेक्शन बनाये गये . ग्रीक रोमन स्थापत्य कला से बना राइटर्स बिल्डिंग में 1883 में सेंट्रल गेट पर मिनरवा की मूर्ति लगायी गयी. लगभग इसी अवधि में मुख्य कार्यालयों को यहां स्थानांतरित कर दिया गया. स्वतंत्रता प्राप्त के बाद से यह भवन राज्य के मुख्य सचिवालय के रूप में काम कर रहा है.
वामो काल से शुरू हुआ विभागों का हटना
34 वर्षो के वाममोरचा शासन काल में स्थान के अभाव में विभागों का राइटर्स बिल्डिंग से हटना शुरू हुआ. एक-एक कर कई विभाग राइटर्स बिल्डिंग से हटा दिये गये. इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा व उद्योग और वाणिज्य विभाग महत्वपूर्ण थे. स्वास्थ्य विभाग साल्टलेक स्थित स्वास्थ्य भवन में, शिक्षा विभाग साल्टलेक स्थित विकास भवन में तथा उद्योग और वाणिज्य विभाग कैमेक स्ट्रीट में स्थानांतरित कर दिये गये.
ममता शासन में विभागों का हटना जारी
34 वर्षो के वाममोरचा शासन के बाद दो वर्ष पहले राज्य में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में शासन शुरू हुआ, लेकिन राइटर्स से विभागों का स्थानांतरण जारी रहा. सात और विभाग- वन, मत्स्य, पर्यावरण, बाल व सामाजिक कल्याण, पश्चिमांचल उन्नयन विभाग, परिवहन व पुलिस निदेशालय राइटर्स बिल्डिंग से हटा कर अन्यत्र स्थानांतरित कर दिये. अन्य विभाग जैसे पशुपालन विभाग, कृषि व कृषि विपणन विभाग, स्वनिर्भर समूह, औद्योगिक पुनर्निर्माण व लोक निर्माण विभाग का भी शीघ्र ही स्थानांतरित किया जायेगा.
मात्र आधे दर्जन विभाग ही रहेंगे
लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विभिन्न विभागों के स्थानांतरण के बाद केवल आधे दर्जन विभाग ही राइटर्स में रह जायेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि केवल गृह विभाग, वित्त विभा, सूचना व संस्कृति विभाग, कृषि व अल्पसंख्यक और मदरसा शिक्षा विभाग ही राइटर्स में रखने की पक्षधर है. यहां उल्लेखनीय है कि केवल वित्त विभाग को छोड़ कर सभी अन्य विभाग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास ही हैं.
3000 कर्मचारी रह जायेंगे राइटर्स में
विभिन्न विभागों के स्थानांतरण के बाद राइटर्स बिल्डिंग में मात्र 3000 कर्मचारी ही रह जायेंगे तथा लगभग 3.5 लाख वर्ग फीट जगह खाली हो जायेगी.