चाकू से किया युवक का कत्ल

कोलकाता: पारिवारिक विवाद के दौरान बेनियापुकुर इलाके में सरेआम दो हमलावरों ने हमला कर एक किशोर के पेट में चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी. पीड़ित किशोर का नाम मोहम्मद साहेब (17) है. वह बेनियापुकुर इलाके के हाथीबागान रोड का रहने वाला था. इस घटना के बाद उसे तत्काल चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 1:28 AM

कोलकाता: पारिवारिक विवाद के दौरान बेनियापुकुर इलाके में सरेआम दो हमलावरों ने हमला कर एक किशोर के पेट में चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी. पीड़ित किशोर का नाम मोहम्मद साहेब (17) है.

वह बेनियापुकुर इलाके के हाथीबागान रोड का रहने वाला था. इस घटना के बाद उसे तत्काल चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित किशोर के घर से उसके भाई मोहम्मद आलम के नेतृत्व में हमलावर के घर में जम कर मारपीट व तोड़फोड़ की गयी. दोनों ही मामले में बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने मोहम्मद रशीद (22) व मोहम्मद आलम को गिरफ्तार कर लिया.

क्या था मामला
स्थानीय लोगों ने बेनियापुकुर थाने की पुलिस को बताया कि बेनियापुकुर इलाके के हाथी बागान रोड में पीड़ित किशोर मोहम्मद साहेब के घर में बर्थडे पार्टी चल रही थी. उसी पार्टी में शामिल होने के लिए उसका मित्र मोहम्मद इरशाद (21) अपनी एक दोस्त के साथ वहां आया था. पार्टी खत्म होने के बाद उसे बस स्टैंड तक छोड़ने के लिए मोहम्मद साहेब उसके साथ घर से कुछ दूर गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से बाहर निकलते हीं अचानक दो युवक वहां आये और उसमें से एक ने साहेब को पीछे से पकड़ा और दूसरे युवक ने चाकू से अनगिनत वार कर उसे घायल कर दिया और भाग निकले. घायल हालत में उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमलावरों की पहचान मोहम्मद तशलीम (25) व मोहम्मद रशीद (22) के रूप में हुई है. इसमें मोहम्मद रशीद के बहन की शादी साहेब के घर में हुई थी. घटना के एक दिन बाद तिलजला इलाके से रशीद को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूसरा हमलावर मोहम्मद तसलीम अब तक फरार है.

Next Article

Exit mobile version