टैक्सी चालक हत्याकांड में दो और गिरफ्तार
कोलकाता: टैक्सी में शराब पीने का विरोध करने पर टैक्सी चालक सुजय पाल (45) की हत्या करने के मामले में मध्यमग्राम थाना की पुलिस ने मंगलवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों के नाम निमाई राय और टोटन साहा बताये गये हैं. इन दोनों को पुलिस ने बसीरहाट इलाके से गिरफ्तार किया. […]
कोलकाता: टैक्सी में शराब पीने का विरोध करने पर टैक्सी चालक सुजय पाल (45) की हत्या करने के मामले में मध्यमग्राम थाना की पुलिस ने मंगलवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
इन दोनों के नाम निमाई राय और टोटन साहा बताये गये हैं. इन दोनों को पुलिस ने बसीरहाट इलाके से गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि 24 अगस्त को मध्यमग्राम के तीन नंबर श्रीनगर के दो नंबर पंप हाउस के पास सुजय पाल ने अपनी टैक्सी खड़ा कर रखी थी. शाम को स्थानीय तीन युवक उसकी टैक्सी में चढ़ गये और शराब पीना शुरू कर दिया. इस पर सुजय ने उनका विरोध किया. विरोध करने पर उन्होंने सुजय की बेधड़क पिटाई की, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.