चेन छिताईबाजों ने छीना महिलाओं का चैन

कोलकाता: पूजा की खरीददारी कर घर लौट रही महिला के गले से सोने का चेन छीन कर भागने के आरोप में रंगेहाथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम विक्रम मुखर्जी (25) है. घटना के बाद उसका पीछा कर उसे दबोचने में पुलिस को सफलता हाथ लगी, लेकिन उसके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2014 6:18 AM

कोलकाता: पूजा की खरीददारी कर घर लौट रही महिला के गले से सोने का चेन छीन कर भागने के आरोप में रंगेहाथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम विक्रम मुखर्जी (25) है.

घटना के बाद उसका पीछा कर उसे दबोचने में पुलिस को सफलता हाथ लगी, लेकिन उसके साथ बाइक पर सवार उसका साथी भागने में कामयाब हो गया. उसे दबोचने की कोशिश जारी है. गिरफ्तार आरोपी के पास से छीना गया सोने का हार पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पीड़ित महिला का नाम शशि अग्रवाल (53) है. शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर डेढ़ बजे करीब जब वह पूजा की खरीदारी करके वापस लौट रही थी. घर के पास पहुंचते हीं घर के पास के इलाके में एक बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आकर गले से सोने का चेन छीन कर भाग निकले. शोर मचाने पर लोगों ने पीछा किया, जिसे देख पुलिस भी उसके पीछे भागी और कुछ दूर पीछा करते हुए उनमें से एक साथी को दबोच लिया. जबकि दूसरा साथी बाइक लेकर भागने में कामयाब हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक आज से चार वर्ष पहले भी विक्रम को छिनताई के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर कुछ दिन पहले बाहर निकल कर फिर से उसने इस काम को शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version