हावड़ा. सारधा घोटाले को लेकर रोजाना सीबीआइ जांच में नये-नये तथ्यों के खुलासे और इस घोटाले से सत्ताधारी दल के कई नेताओं के तार जुड़े होने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार दोपहर बेलूड़ मठ पहुंचीं.
लगभग एक घंटा 20 मिनट तक वह बेलूड़ मठ में रहीं. मठ में प्रवेश करने के समय जहां उन्हें गंभीर देखा गया, वहीं मठ से निकलने के समय वह खुश मिजाज दिखीं. बुधवार दोपहर सुश्री बनर्जी जब बेलूड़ मठ में प्रवेश कर रही थीं, उस समय सीबीआइ द्वारा की गयी पूछताछ के बाद तृणमूल नेता आसिफ खान तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा कर चुके थे.
दोपहर 1.45 मिनट पर ममता बनर्जी, फिरहाद हकीम, मेयर शोभन देव चट्टोपाध्याय बेलूड़ मठ पहुंचे. सबसे पहले मुख्यमंत्री विदेशी अतिथि आवास पहुंचीं. वहां उनके साथ बेलूड़ मठ के महाराज स्वामी सुहिता नंदजी एवं स्वामी शांतनु महाराज थे. वहां सीएम व महाराज के बीच बातचीत हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री विवेकानंद आवास गृह गयीं. वहां वह आधे घंटे तक रहीं. इस बीच उन्होंने प्रसाद खाया. दोपहर को मंदिर बंद होने के कारण उन्होंने बाहर से ही प्रणाम किया. लगभग 3.05 मिनट पर वह बेलूड़ मठ से रवाना हो गयीं. निकलने के दौरान सीएम खुश मिजाज दिख रहीं थी, हालांकि बेलूड़ मठ के बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से वह मुखातिब नहीं हुईं.