चौरंगी विधानसभा उपचुनाव : आज शाम से बंद रहेंगी शराब की दुकानें

कोलकाता. 13 सितंबर को चौरंगी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गयी है. वहां 15 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है.... इसमें बूथ के अंदर व बाहर एक सेक्शन केंद्रीय बलों की ड्यूटी रहेगी. चुनाव के मद्देनजर मध्य कोलकाता स्थित इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़नेवाले सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 6:36 AM

कोलकाता. 13 सितंबर को चौरंगी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गयी है. वहां 15 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है.

इसमें बूथ के अंदर व बाहर एक सेक्शन केंद्रीय बलों की ड्यूटी रहेगी. चुनाव के मद्देनजर मध्य कोलकाता स्थित इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़नेवाले सभी बार व शराब की दुकानों में शराब की बिक्री गुरुवार शाम छह बजे से बंद कर दी जायेगी.

13 सितंबर को चुनाव के बाद ही दुकानों में शराब की बिक्री फिर से चालू होगी. सुरक्षा की दृष्टि से चुनाव के लिए कोलकाता पुलिस की छह क्लस्टर मोबाइल वैन, 11 सेक्टर मोबाइल वैन के अलावा आरएफएस के आठ गाड़ियां, एसआरएफएस की तीन गाड़ियां तैनात रहेंगी. इसके अलावा महानगर में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले इलाकों के होटल व गेस्ट हाउस में बिना परिचय वाले नये लोगों के रहने पर रोक लगा दी गयी है.