14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय श्रमिकों को मिलेगा मुफ्त चावल

जलपाईगुड़ी: विश्व खाद्य दिवस के मौके पर जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिले के बंद चाय बागानों के श्रमिकों को राज्य खाद्य दफ्तर नि:शुल्क चावल आवंटित करेगा. प्रत्येक चाय श्रमिक को पांच किलो चावल दिया जायेगा. साथ ही पूजा में राशन वितरण प्रणाली के तहत चाय बागान के आम लोगों को अतिरिक्त चीनी, तेल व मैदा देने […]

जलपाईगुड़ी: विश्व खाद्य दिवस के मौके पर जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिले के बंद चाय बागानों के श्रमिकों को राज्य खाद्य दफ्तर नि:शुल्क चावल आवंटित करेगा. प्रत्येक चाय श्रमिक को पांच किलो चावल दिया जायेगा.

साथ ही पूजा में राशन वितरण प्रणाली के तहत चाय बागान के आम लोगों को अतिरिक्त चीनी, तेल व मैदा देने के साथ ही बंद चाय बागानों के श्रमिकों को अतिरिक्त विभिन्न सुविधाएं राज्य खाद्य दफ्तर की ओर से मुहैया करायी जायेगी. जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिले में अभी भी पांच चाय बागान बंद पड़े है. इनमें धरनीपुर, रेड बैंक व सुरेंद्र नगर चाय बागान जलपाईगुड़ी जिले में है. वही बांदापानी व ढेकलापाड़ा चाय बागान अलीपुरद्वार जिले के अंतर्गत है.

राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत विश्व खाद्य दिवस के मौके पर चाय श्रमिकों को पांच किलो चावल नि:शुल्क दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले के बंद व पिछड़े चाय बागानों को मिला कर कुल 94 हजार चाय श्रमिकों के बीच चावल का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान हर तरह के राशन कार्ड धारकों को 500 ग्राम चीनी, 500 ग्राम तेल व एक किलो मैदा दिया जायेगा.

हालांकि बंद चाय बागानों के चाय श्रमिकों को पूजा के मौके पर अतिरिक्त सुविधाएं दिये जाने के बाद में भी विचार-विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि खाद्य दफ्तर की ओर से विशेष किसी जनजाति को राशन के माध्यम से नि:शुल्क खाद्य सामग्री देने की पहल की जा रही है. हाल ही में एक जनजाति को यह सुविधा मिली थी.

जल्द ही और एक जनजाति को यह सुविधा प्राप्त होगी. कुल 10 जनजातियों को इस तरह की सुविधाएं देने के विषय पर बातचीत चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें