सिलीगुड़ी: जुए के विवाद में बेकसूर छात्र की आंख की रोशनी आखिरकार हमेशा के लिए चली गई. सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 6 के डांगीपाड़ा के कुरैशी मुहल्ला निवासी मुतरुजा अली उर्फ मास्टर जी का लड़का आफताब आलम (12) एसएफ रोड स्थित सिलीगुड़ी हिन्दी हाईस्कूल (उ मा) का आठवीं का छात्र है.
सिलीगुड़ी सदर अस्पताल के फीमेल सजिर्कल वार्ड में इलाजरत आफताब ने आज बताया कि 9 सितंबर यानि मंगलवार की रात पिता के कहने पर वह गल्लाकिराने की दुकान से छुहारा व अगरबत्ती खरीद कर लौट रहा था तभी सात नंबर वार्ड के स्वामीनगर का मोहम्मद सुबिया, नूरसैद, जमशेद समेत सात-आठ लड़कों ने मिलकर लात-घुसे और डंडों से पीटने लगे. उन लोगों से उसे छोड़ देने की विनती की, लेकिन उन लोगों ने एक न सुनी. वह जब भागने लगा तो पत्थर से उस पर हमला किया गया. एक पत्थर उसके बांये आंख पर लगी और वह वहीं गिर पड़ा. उसके बांये आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है.
दूसरी ओर वार्ड नंबर 6 के डांगीपाड़ा का रेल लाइन का बवाल आज सड़क पर उतर आया. पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ आज कुरैशी मुहल्ला के आक्रोशित लोग लामबंद हुए और सड़क पर उतर आये. आधे घंटे के लिए हिलकार्ट रोड जाम कर दिया गया. प्रदर्शनकारी महिला सबाना अंजूम, शहजादी खातून, मोमिना खातून, मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद गुलाब अंसारी व अन्य मुहल्ला वासियों ने कहा कि घटना के दो दिन बीत गये, लेकिन पुलिस अभी तक हुड़दंगबाजों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. सभी आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं. पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण उनका हौसला और बढ़ गया है. प्रदर्शनकारियों ने खालपाड़ा नगर पुलिस चौकी (टीओपी) के प्रभारी संजय घोष पर उन लोगों के साथ बदतमीजी से पेश आने का आरोप लगाया.
उन पर आरोप है कि हुड़दंगबाजों को गिरफ्तारों क्यों नहीं किया जा रहा है, यह सवाल आज सुबह जब संजय घोष से किया गया, तो उनका जवाब था कि आप लोग ही आरोपियों को पकड़ कर लाइये, हम उन्हें हवालात में डाल देंगे. यह जवाब सुनकर कुरैशी मुहल्ला के लोग भड़क उठे और दिन के बारह बजे हिलकार्ट रोड के हाशमी चौक पर आधे घंटे के लिए सड़क जाम कर दिया. बाद में सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर विकास कांति दे ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देकर हिलकार्ट रोड को जाम मुक्त करवाया. इस दौरान जब कुरैशी मुहल्ला के लोग जब हिलकार्ट रोड पर प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय वार्ड नंबर 7 के स्वामीनगर के लोग मौके का फायदा उठाकर आज एक बार फिर रेल लाइन से सटे कुरैशी मुहल्ला के मुजफ्फर अहमद नगर कॉलोनी में पत्थरबाजी की. दारू और बीयर के बोतलें भी फेंके गये.
इस दौरान मुहल्ले में कुछ गिनी-चुनी महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे ही थे. महिलाओं ने हाथों हाथ लोगों को खबर दिया. हाशमी चौक पर मौजूद मुहल्ले के लोगों ने इंस्पेक्टर विकास कांति दे को भी इसकी जानकारी दी. इंस्पेक्टर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्वामीनगर में मुहिम चलाकर हुड़दंगबाजों का मुख्य आरोपी मोहम्मद मंडल समेत दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया. खबर लिखे जाने तक मुहल्ले में उत्तेजना का माहौल व्याप्त था. इलाके में तनाव न फैले, इसके लिए पुलिस की नजरदारी भी बढ़ा दी गई है.