महिला ने लाखों का चूना लगाया,नाम बदल कर करती थी खरीदारी

कोलकाता : नाम बदल कर लाखों रुपये की खरीदारी के बाद दुकानदार से धोखाधड़ी के आरोप में टॉलीगंज थाने की पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का असली नाम प्रियंका पुगली (32) है. गरियाहाट इलाके के पंडितिया रोड से उसे सोमवार सुबह टॉलीगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. टॉलीगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2014 3:08 AM

कोलकाता : नाम बदल कर लाखों रुपये की खरीदारी के बाद दुकानदार से धोखाधड़ी के आरोप में टॉलीगंज थाने की पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का असली नाम प्रियंका पुगली (32) है. गरियाहाट इलाके के पंडितिया रोड से उसे सोमवार सुबह टॉलीगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

टॉलीगंज इलाके के सतीश मुखर्जी रोड में स्थित एक शॉपिंग मॉल के मालिक राजेश पारिक ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने कहा कि चार सितंबर को टॉलीगंज रोड में एक महिला उसके दुकान में आयी.उसने खुद को शालिनी जैन बताया और उनके दुकान से एक लाख 31 हजार 522 रुपये की खरीदारी की. इसके बदले उसने सिर्फ 11 हजार 522 नगदी रुपये चुकाया और बाकी एक लाख 20 हजार रुपये का चेक उन्हें दिया. जारी किया गया चेक प्रियंका पुगलिया के नाम से था.

राजेश का आरोप है कि अकाउंट में डालने पर वह चेक बाउंस हो गया और इसके बाद से शालिनी का भी कोई पता नहीं चल रहा था. अंत में राजेश पारिक ने इसकी शिकायत टॉलीगंज थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद जांच में पुलिस चेक की मदद से आरोपी के बैंक के ब्रांच तक पहुंची. वहां पुलिस को शालिनी का हीं असली नाम प्रियंका होने का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस प्रियंका को बैंक से विडियो क्लिप मिला. इसके बाद उसमें दिये गये पते के आधार पर पुलिस प्रियंका के असली घर गरियाहाट के पंडितिया रोड तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version