कोलकाता : केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि बंगाल के विकास के नाम पर कोई राजनीति नहीं होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में श्री गडकरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद उनसे मिले थे और बंगाल के विकास के संबंध में मदद की बात कही थी.
मुख्यमंत्री से वह मिलना चाहते थे और इसके लिए समय भी मिला था, लेकिन वह नहीं आ सके. राष्ट्रीय राजमार्ग 34 का काम चरणों में शुरू हो गया है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की समस्या है. आशा है जब वह बंगाल आयेंगे तो इस समस्या के निबटारे के लिए मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करेंगे.
उन्होंने साफ किया कि विकास के साथ किसी किस्म की राजनीति नहीं होगी. राजनीति और विकास कार्य दोनों अलग-अलग हैं. मंत्री होने के नाते वह बंगाल की मदद करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री के सुझाव के मुताबिक ही कार्य किये जायेंगे. सागर पोर्ट, हल्दिया पोर्ट और कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के मुद्दों पर बातचीत होगी. वह जल्द ही कोलकाता पहुंचेंगे. इसमें बंद कंपनियों को खोले जाने के मुद्दे पर भी बातचीत होगी. हल्दिया पोर्ट की ड्रेजिंग के संबंध मंे उनका कहना था कि यह बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है.
ड्रेजिंग कॉरपोरेशन को और मजबूत करने की जरूरत है. बंदरगाह इलाके में हैंडलिंग एजेंटों को लेकर हो रही समस्याओं के संबंध में उनका कहना था कि कोलकाता पोर्ट में इस बाबत कार्रवाई हुई है. इसे और सरल व कारगर बनाने की जरूरत है. राज्य सरकार के सहयोग से इसे किया जायेगा. एक अन्य प्रश्न पर श्री गडकरी का कहना था कि तमिलनाडु, केरल और बंगाल में कई परियोजनाएं बंद पड़ी हैं. इस संबंध में संबंधित राज्य सरकार के सहयोग की जरूरत है.