घट रही भाजपा की लोकप्रियता : तापस

कोलकाता : बारानगर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस राय ने चौरंगी विधानसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार नयना बंद्योपाध्याय की जीत पर उन्हें बधाई दी है. श्री राय ने भाजपा पर जम कर हमला बोला है. श्री राय ने प्रभात खबर को बताया कि चौरंगी विधानसभा क्षेत्र कोलकाता के हृदय में स्थित है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 3:22 AM

कोलकाता : बारानगर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस राय ने चौरंगी विधानसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार नयना बंद्योपाध्याय की जीत पर उन्हें बधाई दी है. श्री राय ने भाजपा पर जम कर हमला बोला है. श्री राय ने प्रभात खबर को बताया कि चौरंगी विधानसभा क्षेत्र कोलकाता के हृदय में स्थित है. इस क्षेत्र के अधीन ही विधानसभा परिसर से लेकर राइटर्स बिल्डिंग व हाईकोर्ट आदि आते हैं.

उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र पर तृणमूल कांग्रेस की जीत ने साबित कर दिया है कि राज्य के लोगों में अब भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लोकप्रियता कायम है. मां, माटी, मानुष पर राज्य के लोगों की आस्था है. चौरंगी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के दूसरे स्थान पर आने पर टिप्पणी करते हुए श्री राय ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए कोलकाता आये थे और कोलकाता में अपने उम्मीदवार के लिए सभा की थी.

इसके बावजूद उनका उम्मीदवार पराजित हुआ है. इसके अलावा देशभर में हुए उपचुनाव के परिणाम से स्पष्ट है कि भाजपा की लहर पर खत्म हो गयी है. पिछले 100 दिनों में मोदी सरकार का कामकाज बहुत ही खराब रहा है. जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version