बंगाल में कोरोना के एक दिन में 149 नये मामले, 6 लोगों की हुई मौत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक दिन में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 149 नये मामले सामने आये हैं. सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 149 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2020 8:02 PM
an image

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक दिन में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 149 नये मामले सामने आये हैं. सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 149 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 3,816 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 206 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक दिन में राज्य में 75 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,414 हो गयी है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 2,124 हो गयी है.

एक दिन में रिकॉर्ड 9,225 नमूनों की जांच

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,225 नमूनों की जांच हुई है. रविवार को 9,216 नमूने जांचे गये थे. इन्हें लेकर अब तक 1,48,049 नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं 17,171 कोरेंटिन में हैं, जबकि एक लाख दो हजार 890 होम कोरेंटिन में हैं.

Also Read: चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने खुद ही काटा पेड़, साफ की सड़कें

महानगर में 1,695 लोग संक्रमित

कोलकाता से कोरोना के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. महानगर में अब तक 1,695 लोग संक्रमित हो चुके हैं. एक दिन में 28 लोग संक्रमित हुए हैं. रविवार को 52 लोग संक्रमित हुए थे. एक दिन में 31 लोग स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर कोलकाता में 683 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है. रविवार को 2 लोगों की मौत हुई थी.

ध्यान रहे कि राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 4 मामले कोलकाता से हैं. कोलकाता में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 52 लोगों की मौत को-मोरबिडिटी के कारण हुई. यानी कोलकाता में अब तक 184 लोगों की मौत हुई है. महानगर में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ कर 828 हो गयी है.

Also Read: चक्रवाती तूफान अम्फान से जूट की फसल बर्बाद, करीब 300 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

उधर, हावड़ा व हुगली जिलों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हावड़ा में अब तक 812 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में 13 लोग संक्रमित हुए हैं. अब तक 256 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 37 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 5 लोगों की मौत को-मोरबिडिटी से हुई है. पिछले 24 घंटे में हावड़ा में एक व्यक्ति की मौत हुई. हुगली जिले में अब तक 218 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिले में अब तक 117 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. जिले में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है. इनमें 3 की मौत कोरोना और को-मोरबिडिटी के कारण हुई.

Exit mobile version