भारतीय किसान संघ का धरना आज

कोलकाता. कृषि क्षेत्र में सुधार व विकास संबंधी मांगों के समर्थन में भारतीय किसान संघ (पश्चिम बंगाल) की ओर से शुक्रवार को धर्मतल्ला के रानी रासमणि रोड पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. संघ के महासचिव दिनेश कुलकर्णी ने गुरुवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 1:31 AM

कोलकाता. कृषि क्षेत्र में सुधार व विकास संबंधी मांगों के समर्थन में भारतीय किसान संघ (पश्चिम बंगाल) की ओर से शुक्रवार को धर्मतल्ला के रानी रासमणि रोड पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

संघ के महासचिव दिनेश कुलकर्णी ने गुरुवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 13 सूत्री मांगों के समर्थन में संघ धरना प्रदर्शन करेगा. बंगाल के किसान की सबसे बड़ी समस्या है कि उन्हें लागत के अनुरूप लाभ नहीं मिलता. सरकार के समर्थन मूल्य से कम में अपनी उपज को बेचना, हर किसान को आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड मिलना, प्राकृतिक आपदा से किसानों की सुरक्षा, प्रत्येक खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना, बिजली की आपूर्ति, जमीन का मालिकाना हक देना, सीमावर्ती इलाकों में किसानों को कानूनी अड़चनों से छुटकारा दिलाना, फसल की सुरक्षा प्रदान करना जैसी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में धरने के आयोजन किया जायेगा और दोपहर 3.45 बजे राज्यपाल के साथ मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जायेगा. सरकार से कदम उठाने की मांग की जायेगी. इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष नंद लाल काट के साथ अनिल राय और कल्याण मंडल भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version