आवास योजना में एक ही परिवार के 15 रिश्तेदार
आवास योजना की सूची में एक ही परिवार के रिश्तेदारों के 15 सदस्यों के नाम सामने आये हैं.
हाड़ोवा पंचायत सदस्य के खिलाफ भाई-भतीजावाद का आरोप
प्रतिनिधि, बशीरहाटउत्तर 24 परगना के हाड़ोवा की गोपालपुर दो नंबर ग्राम पंचायत की उपप्रधान मसीदा बीबी और उनके पति गोपालपुर दो नंबर अंचल के युवा तृणमूल अध्यक्ष कामारुल सरदार के खिलाफ आवास योजना में धांधली का आरोप लगा है. उनके खिलाफ भाई-भतीजावाद की शिकायत सामने आयी है.आवास योजना की सूची में एक ही परिवार के रिश्तेदारों के 15 सदस्यों के नाम सामने आये हैं. लोगों की शिकायत है कि युवा तृणमूल नेता कामारुल सरदार की पत्नी ने उप प्रधान होने के कारण अपने ही लोगों के लगभग 15 लोगों के आवास की सूची में अपने परिवार और रिश्तेदारों का नाम दिया है, जबकि वैसे लोगों के नाम भी हैं, जिनके घर बेहतर है. हालांकि, तृणमूल उप प्रमुख मसीदा बीबी के ससुर गौसार अली सरदार ने दावा किया है कि वह एक झोपड़ी में रहते हैं और एक घर के हकदार हैं. एक अन्य भाई अलीवर्दी सरदार के बेटे सैफुद्दीन सरदार ने कहा कि उनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. वह भी मकान पाने के पात्र हैं. पंचायत उपप्रधान मसीदा बीबी की रिश्तेदार निलूफा खातून ने स्वीकार किया कि मकान सूची में पति-पत्नी दोनों के नाम पर आये हैं. वे लोग पहले गरीब थे. इस मामले पर स्थानीय भाजपा नेता और जिला कमेटी के सदस्य राजेंद्र साह ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि तृणमूल के लोग ऐसा नहीं करेंगे, हो नहीं सकता, इसलिए केंद्र सरकार ने आवास योजना का घर का पैसा रोक दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर मसीदा बीबी और उनके पति ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है